• Wed. Dec 11th, 2024

किसान बन कर ट्रैक्टर में सवार होकर जब धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर किसी को नहीं लगी भनक 1 घंटे तक करते रहें निरीक्षण फिर हुआ ये जानें पढ़े पूरी ख़बर

Nov 30, 2024

अंबिकापुर :- के सरगुजा जिले में धान खरीदी का काम तेजी से चल रहा है. इसी बीच एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला जब जिले के कलेक्टर विलास भोस्कर किसान के भेस में सीतापुर के पेटला धान खरीदी केंद्र पहुंचे.

कलेक्टर ने इस दौरान पूरे खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया और समिति प्रबंधकों को सख्त चेतावनी दी कि लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी. कलेक्टर विलास भोस्कर, SDM रवि राही के साथ ट्रैक्टर में धान लोड कर पेटला धान खरीदी केंद्र पहुंचे. किसान के वेश में होने के कारण कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया. उन्होंने सबसे पहले टोकन प्रक्रिया को देखा और यह भी जांचा कि किसानों के साथ वहां कैसा व्यवहार किया जा रहा है.

1 घंटे तक किया निरीक्षण

कलेक्टर करीब 1 घंटे तक केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने किसानों से बातचीत की और पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. फिर उन्होंने धान की तौल करवाई और देखा कि तौल की जानकारी पोर्टल पर सही तरीके से अपडेट की जा रही है या नहीं.

इसके बाद जब आखिर में सब को ये बताया गया कि किसान के भेस में आए व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि सरगुजा जिले के कलेक्टर हैं तब तो वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
समिति प्रबंधकों को दी चेतावनी

कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी कि किसानों को खरीदी केंद्र पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. कोचियों और बिचौलियों पर नजर रखें और पूरी प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहें. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कोपरेटिव में भी किया निरीक्षण

धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के बाद कलेक्टर विलास भोस्कर सीतापुर की सहकारी बैंक पहुंचे. यहां भी उन्होंने किसान बनकर लाइन में लगकर पैसे निकालने की प्रक्रिया देखी. उन्होंने एक किसान के खाते से पैसे निकालकर गिनकर जांच की. इसके बाद नए पासबुक बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली.

साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

बैंक कर्मचारियों को दिए निर्देश

बैंक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से बैंक की व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने शाखा प्रबंधक को निर्देश दिए कि धान बेचने के बाद किसानों को उनके पैसे निकालने में कोई परेशानी न हो. साथ ही बैंक कर्मचारियों से कहा कि किसानों के साथ संभव मदद करें.

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z