अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

मॉडिफाइड साइलेंसरो पर पुलिस के द्वारा कुल 39 प्रकरणों मे 86400 रुपये समन शुल्क किया गया वसूल..

Views: 434

Share this article

सरगुजा समय अंबिकापुर



🔷 *मॉडिफाइड साइलेंसरो पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर की गई कार्यवाही*

� *10 बुलेट वाहनो के मॉडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध चालानी कार्यवाही के साथ न्यायालयीन प्रकरण किया गया दर्ज*।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट वाहन एवं यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ऐसे बुलेट वाहन चालकों एवं यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले 39 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 86400/- रुपये समन शुल्क की बरामदगी की गई हैं एवं न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किये गए हैं।

⏩ मॉडिफाइड साइलेंसर के मामलो मे सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 10 प्रकरण बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध दर्ज किये गए, उपरोक्त प्रकरणों मे वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगासा कायम कर प्रकरण न्यायालय पेश किये जा रहे हैं, एवं समन शुल्क भी वसूल किये गए हैं, कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई, एवं वाहनो मे मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग नही करने की समझाईस लगातार कार्यवाही एवं सड़क सुरक्षा माह जनजागरूकता अभियान के माध्यम से की जा रही हैं,सरगुजा पुलिस की यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, मनोज मालवीय, जितेंद्र यादव, छत्रपाल सिंह, सतीश उपाध्याय, आरक्षक अमरेश सिंह, अजय तिवारी, देवेंद्र पाठक, पवन कनौजिया सुनिल कुमार, तुलेश कुजूर,इदरीश खान, रमन मण्डल, अमित राजवाड़े, शम्भू पैकरा, शामिल रहे।

बेहतर टर्नआऊट वाले अधिकारियो कर्मचारियों कों किया प्रोत्साहित, कई पुलिसकर्मियों कों दिया गया इनाम
कई DEO निलंबित कोरोना काल मे नियम विरुद्ध खरीदी मामले मे मंत्री ने की घोषणा? ..

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like