रायपुर :- छत्तीसगढ़ वालो के लिए खुशखबरी है, क्यूंकि छत्तीसगढ़ में पहली बार लोगों के किचन तक पाइपलाइन के जरिए कुकिंग गैस की सप्लाई होगी।
दरअसल अगले साल से रायपुर शहर के घरों में पाइपलाइन के जरिए प्राकृतिक गैस पहुंचाई जाएगी. पाइपलाइन के जरिए घरों में चूल्हे जलेंगे, सीएनजी स्टेशनों के जरिए वाहनों के लिए ईंधन मिलेगा. बता दें कि गेल इंडिया लिमिटेड और रायपुर नगर निगम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जल्द ही पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा. शुरुआत में 1 लाख घरों को पाइपलाइन के जरिए सीएनजी गैस मिलेगी. इससे शहरवासियों को घरों में खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन मिलेगा और वाहनों में सीएनजी का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ प्रदूषण कम होगा बल्कि लोगों को कई फायदे भी होंगे.
साथ में एक मीटर लगा होगा, जितनी गैस उपयोग होगी उतने का पैसा देना होगा। यह गैस एलपीजी से सस्ती होगी। रायपुर में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है।
CNG के फायदे
सीएनजी, एलपीजी से लगभग 25 से 30% तक सस्ता होता है।
यह नेचुरल गैस होती है, हवा से भी हल्की होने के कारण लीकेज होने पर भी वातावरण में आसानी से घुल जाती है।
इस्तेमाल करते समय 99% गैस जल जाती है, इसलिए प्रदूषण नहीं होता है।
पाइपलाइन से सप्लाई होने के कारण असमय खत्म होने की टेंशन नहीं होती।
पाइपलाइन बिछाते समय घर के बाहर एक मीटर लगा दिया जाता है, इससे खपत देखकर उपभोक्ता खुद ही पेमेंट देता है।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z