अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

4 बार के विधायक एवं मंत्री रहे अमरजीत भगत के नवयुवक रामकुमार टोप्पो के सामने छूट रहे पसीने ?….

Views: 1,805

Share this article

4 बार के विधायक एवं मंत्री रहे अमरजीत भगत के नवयुवक रामकुमार टोप्पो के सामने छूट रहे पसीने….

 

शुभांकुर पाण्डेय प्रधान संपादक सरगुजा समय अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात् दिग्गज कद्दावर नेताओं की सूची में अपना नाम दर्ज करवाने वाले विधायक अमरजीत भगत के पांचवी बार विधानसभा चुनाव जितने की संभावना अत्यंत कमजोर कड़ी में नजर आती दिख रही हैं ऐसा आम जनता के द्वारा मंत्री महोदय का लागातार विरोध करने के अनुसार माना जा सकता हैं.

मिली जानकारी के अनुसार जिस हिसाब से सीतापुर विधानसभा में अमरजीत भगत की मुश्किल बढ़ाने के लिए भाजपा के पास कोई उम्मीदवार नहीं दिख रही थी ठीक उसी समय भाजपा पार्टी के सामने उनकी डूबती नैया क़ो पार लगाने वाले की तलाश राम कुमार टोप्पो के माध्यम से समाप्त हुई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सीतापुर विधानसभा में अमरजीत भगत का विरोध लगातार आम जनता के द्वारा किया जा रहा था ठीक उसी बिच सीतापुर विधानसभा में जीत दर्ज करवाने के लिए वहाँ की आम जनता ने ही अपना उम्मीदवार खोज डाला जिस मौक़े क़ो भुनाने में भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ा आम जानता के रुझान और अमरजीत भगत के बढ़ते विरोध क़ो भापते हुए भाजपा ने आव देखा ना ताव तत्काल फ़ौज की नौकरी क़ो छोड़ कर आने की आग्रह जो वहाँ की आम जनता के द्वारा रामकुमार टोप्पो से लगातार किया जा रहा था उस आग्रह क़ो मानते हुए रामकुमार टोप्पो अपने लोगों की बात क़ो मानते हुए चुनाव लड़ने का मन बना लिया.

राम कुमार टोप्पो ने अपनी फौज की नौकरी क़ो छोड़ने का फैसला आम जानता के हित के लिए बना डाला जिसका सीधा – सीधा फायदा उठाने के लिए भाजपा तैयार बैठी थी और तत्काल आम जनता की आवाज़ एवं ताकत कहे जाने वाले राम कुमार टोप्पो क़ो भाजपा ने प्रत्यासी बना दिया.

भाजपा के द्वारा रामकुमार टोप्पो क़ो सीतापुर विधानसभा में प्रत्यासी बनाये जाने से कांग्रेस के दिग्गज विधायक एवं मंत्री अमरजीत भगत की काफ़ी मुस्किले बढ़ती नजर आने लगी.

मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर विधानसभा विधायक एवं खाद्य मंत्री के विरुद्ध मैदान में रामकुमार टोप्पो के होने से उनसे प्रभावित होकर कई अन्य समाज क़ो लोग उनके समर्थन में भाजपा में शामिल हो रहे हैं जिससे कांग्रेस पार्टी के साथ साथ कद्दावर मंत्री अमरजीत भगत की मुस्किले लागातार बढ़ती दिख रही हैं.

जिसके पश्चात लागातार चार बार के विधायक एवं मंत्री अमरजीत भगत की परेशानी बढ़ती जा रही हैं और उन्हें अपने ही विधानसभा में जहाँ सिर्फ अपने नाम से जीत दर्ज करवा लेते थे उस विधानसभा में पूरा कुनबा जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी एक करने में लगा हुआ हैं.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरजीत भगत एवं उनके परिजनों का सीतापुर विधानसभा में लगातार विरोध देखने क़ो मिल रहा हैं जिसके बाद से ऐसा मना जा सकता हैं की राजनीती में अपना पहला कदम रखने वाले भाजपा प्रत्यासी राम कुमार टोप्पो ने अमरजीत भगत की नीव एवं कुर्सी में भूचाल ला दिया हैं जिसके कम्पन से मंत्री अमरजीत भगत के चेहरे की रंगत उड़ती एवं कुर्सी खिसकती दिख रही हैं.

जानकारी के लिए बता दें की सीतापुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से विधायक एवं मंत्री अमरजीत भगत जमीनी स्तर क़ो छोड़ आम जनता के जरूरतों एवं परेशानियों से मुँह मोड़ लिया जिसकी वजह से विधानसभा सीतापुर में मंत्री ज़ी का तगड़ा विरोध हैं जिसका फायदा नए नवेले नेता रामकुमार टोप्पो क़ो मिलना तय माना जा सकता हैं क्योंकि दिग्गज मंत्री क़ो जितवाने के लिए मंत्री ज़ी के पुरे परिजनों ने एड़ी चोटी एक कर दी हैं उसके बाद भी भाजपा प्रत्यासी रामकुमार टोप्पो की लोकप्रियता आम जनता के सामने बढ़ती जा रही हैं.

मंत्री अमरजीत भगत की दबंगई एवं रसूख की बात की जाये तो मंत्री महोदय के दबंगई के सामने चुनाव आयोग भी शून्य होता दिख रहा हैं ऐसा माना जा सकता हैं क्योंकि अमरजीत भगत के नाम वाले सैकड़ो खेल सामग्री, जूते, साड़ी, झोला, झोला के साथ कई अन्य सामग्री पकड़ी गई परन्तु इन मंत्री महोदय क़ो मात्र खानापूर्ति के नाम पर विभाग ने सिर्फ नोटिश जारी कर दिया जबकि उक्त मंत्री का नाम स्पस्ट रूप से उक्त सामग्रीयों में अंकित था जिसपे अपराध पंजीबंध करने के जगह मात्र खानापूर्ति करने के उद्देश्य से नोटिस जारी कर दिया गया.

Tags: , ,
कांग्रेस ने तीन नेताओं को 6 साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित
मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर, दो दिन तक शराब दुकानें रहेगी बंद, आदेश जारी

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like