• Sun. Sep 8th, 2024

दोपहिया वाहन मे भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार

May 8, 2024

🔷 थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।
🔷 आरोपी क़े कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दोपहिया वाहन टीवीेएस जुपिटर सीजी 15 डीएल 0989 किया गया जप्त।
🔷 अवैध महुआ शराब के खरीद फरोख्त मे शामिल संदेहियो/आरोपियों पर लगातार की जा रही सख्त कार्यवाही।

 सरगुजा : पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् अवैध महुआ शराब के खरीद फरोख्त मे शामिल संदेहियो/आरोपियों पर लगातार की कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/05/24 कों दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना मिला कि नमनाकला शनि मंदिर क़े पास एक संदिग्ध व्यक्ति टीवीेएस जुपिटर सीजी 15 डीएल 0989 दोपहिया वाहन मे भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा हैं।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गवाहों के साथ मौक़े पर पहुंचकर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम आशीष मिंज उम्र 24 वर्ष साकिन लक्ष्मीपुर बंजारी थाना मणीपुर अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी क़े कब्जे मे रखे 02 नग कार्टून की तलाशी लेने पर कुल 20 लीटर महुआ शराब कुल किमती 2000/- रुपये जप्त किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया,आरोपी से घटना मे प्रयुक्त दोपहिया वाहन टीवीेएस जुपिटर जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर के अपराध क्रमांक 256/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की, आरक्षक घनश्याम देवांगन, अनिल सिंह, अरविन्द उपाध्याय शामिल रहे।