• Sun. Sep 8th, 2024

आम जनता एवं वोटरों में ऊर्जा भरने वाले ही हो रहे टाय – टाय फीस, मोदी की सभा में सरगुजा लोस प्रत्यासी चिंतामणि सोते नजर  आए, व्यापारी सम्मलेन कार्यक्रम में मंचआसीन कई नेता सोते नजर आए…

Apr 29, 2024

सरगुजा समय अंबिकापुर :- एक भक्ति गाना है की मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है ठीक इसी तर्ज पर सरगुजा से भाजपा के लोक सभा प्रत्यासी चिंतामणि महाराज चलते नजर आ रहे है जिस लोक सभा से इन्हे प्रत्यासी बनाया गया है उसी सरगुजा लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी सभा  दिनांक 24.04.2024 को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड  में आए थें कहाँ जाता है की जहाँ पर प्रधानमंत्री को आना होता है वहां अच्छे अच्छो की नीद गायब हो जाती है परन्तु चिंतामणि के हौसलों की अगर बात की जाए तो इनका हौसला जबरजस्त है जिस प्रत्यासी के लिए प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी सरगुजा की आम जनता को सम्बोधित करते हुए वोट मांगते हुए एक एक वोट की कीमत और महत्वता का बखान कर रहे थें उसी सभा में मंच पर विराजमान चिंतामणि खर्राटे भर रहे थें मतलब ऐसा लगता है की चिंतामणि को यह एहसास है की उनकी खुद की कोई काबलियत नहीं है जो करना है नरेंद्र मोदी ही कर सकते है और नरेंद्र मोदी के नाम पर सरगुजा से विधानसभा चुनाव में वैतरनी पार करने की कोशिश करते हुए विधानसभा में पहुंचने की तैयारी में लगे हुए है.

जब प्रत्याशी ही निद्रासन की ओर अग्रसर है तो अन्य बैनर पोस्टर छाप नेताओं को क्या पड़ी है की वह चिंतामणि के लिए चिंता करें जिस हिसाब से सरगुजा हवा का बहाव है उससे ठीक ऐसा प्रतीत होता है की सरगुजा की उलटी हवा का बहाव खुद भाजपा के बैनर पोस्टर नेताओं द्वारा किया जा रहा है जिनका जनाधार आम जनता के सामने तो रति भर भी नहीं पर मंच पर आसीन जरूर होना है क्योंकि पोस्टर छाप नेताओं को उसके अलावा कुछ लेना देना ही नहीं और मंच पर कुर्सी प्राप्त करते ही कुंभकरणीय नीद के आगोस में समा जाते है जिसका परिणाम आम जनता के सामने नकारात्मक रूप से जा रहा है.

बता दे की भाजपा का सरगुजा लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के मुख्य आतिथ्य में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना की अध्यक्षता में स्थानीय मयूरा होटल सभागार में कल संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि बतौर पूर्व सांसद प्रदीप गांधी भाजपा लोकसभा सरगुजा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा, सरगुजा संभाग प्रभारी राजा पांडे, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, लोकसभा संयोजक कमलभान सिंह, सह संयोजक अखिलेश सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर तथा भीमसेन अग्रवाल उपस्थित थे।

फोटो में कई दिग्गज निद्रासन का आंनद प्राप्त करए हुए

व्यापारी सम्मेलन में सरगुजा, सूरजपुर तथा बलरामपुर जिले के व्यापारियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा एवं सुझाव भी लिए यह सभा का आयोजन किया गया था परन्तु मंच पर मौजूद कई दिग्गज नेताओं के द्वारा मंच पर बैठे बैठें आराम एवं निद्रा का आंनद लेते रहे तो कई अपने तन की मौजूदगी उस सभागार में तो जरूर करवाई परन्तु मन की मौजूदगी उनके मोबाईल में ही बीजी दिखे मतलब भाजपा के दिग्गज को भी यह ज्ञात हो गया है की सच में अगर चिंतामणि की नईया का कोई खेवईया बन सकता है तो वह सिर्फ मोदी का नाम बाकि सब बेकाम..

इस व्यापारी सम्मलेन कार्यक्रम में एक सबसे महत्पूर्ण एवं मजेदार बात यह भी देखने को भी मिली की  मंच पर आसीन अधिकांश लोगों का व्यापार से दूर – दूर तक कोई लेना देना नहीं है फिर भी इन्हे व्यापारी की संज्ञा दे दीया गया यह विचारणीय बात है. या फिर यह भी माना जा सकता है की भविष्य में इनकी इच्छा व्यापार करने की होंगी इस लिए वर्तमान में ही इन्हे व्यापारियों की संज्ञा देकर व्यापारी सम्मलेन करवा दीया गया.