• Thu. Nov 21st, 2024

विडंबना सरगुजा महाराज कहें जाने वाले टी एस सिंह ने 2019 में रिंग रोड़ की गुणवत्ता का स्कूटी चला कर जाँच किया , अब सरगुजा सांसद ने एम जी रोड़ घटिया सड़क का किया मुयाना, सरगुजा महाराजों का नया पैमाना सड़क की गुणवत्ता स्कूटी चला कर कर लेते हैं जाँच ?

Aug 13, 2024

सरगुजा समय अंबिकापुर :- सरगुजा की माशूम जनता कों सत्ता में काबिज नेताओं द्वारा हमेशा ठगा जाता रहता हैं और यहाँ की जनता हर बार इनके चुनावी प्रलोभन के मकड़ जाल में फस जाती हैं और अपना सर धुनाते नजर आती हैं और सत्ता में काबिज पार्टियां इन मासूम जनता का माख़ौल उड़ाते नजर आ जाती हैं.

https://videoguru.page.link/Best

https://www.facebook.com/share/r/ZGdZZrDoTiQipy7J/?mibextid=D5vuiz

 

हम आपको याद दिलाना चाहेंगे की अंबिकापुर के सत्ता में काबिज पार्टियां कैसे  आम लोगों के समस्याओं के आंच में अपनी चुनावी रोटियां सेकने का करामात बड़े आसानी से कैसे कर लेते हैं आपको याद ही होगा की अंबिकापुर की मासूम जनता एवं दूर दराज ग्रामीण इलाकों से शहर में आने वाले मासूम लोगों कों शहर की रिंग रोड़ की समस्या अत्यंत मुख्य रूप से प्राथमिकता में थी लगभग सैकड़ों मौत होने के बाद रिंग रोड़ कों बनवाने का कार्य प्रारभ किया गया.

रिंग रोड़ का गुणवत्ता जाँच करते टी एस सिंह देव

इस रिंग रोड़ कों बनवाने का वाहवाही लुटने वालों की होड़ दोनों ही पार्टियों के नेताओं में मच गई थी जिसमे प्रथम बाजी मारते हुए सरगुजा पूर्व विधायक टी एस सिंह देव ने अपने सत्ता एवं प्रशासनिक टीम के साथ स्कूटी से ही रिंग रोड़ का गुणवत्ता जाँच कर डाला था जो की आज आम लोगों के ले मौत का सड़क बन चूका हैं.

वर्तमान सांसद चिंतामणि महाराज स्कूटी से एम जी रोड़ का मुआयना करते हुए

पूर्व विधायक टी एस सिंह के स्कूटी से रिंग रोड़ के जाँच का अंजाम यह हुआ की यहाँ की आम जनता अब इस पुरे रिंग रोड़ कों हादसों का सड़क एवं यमलोक गमन मार्ग के रूप में जानने लगी लगभग 100 करोड़ के लागत से बने रिंग रोड़ में हादसों के कारण मरने वालों की संख्या सैकड़ों से हजारों और हजारों से लाखों में बढ़ोत्तरी होती चली जाएगी।

परन्तु रिंग रोड़ की अत्यंत घटिया निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार, इंजिनियर और सम्बंधित विभाग के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी क्योंकि रिंग रोड़ के गुणवत्ता का जाँच पूर्व विधायक टी एस सिंह ने स्कूटी से किया था जबकि रिंग रोड़ कों बनाने वाले अधिकारी एवं ठेकेदार के ऊपर गैर – इरादतन हत्या के आरोप में अपराध दर्ज कर देना चाहिए क्योंकि इन इंजिनियरों अधिकारी एवं ठेकेदार के लापरवाही के कारण कई घरों का चिराग बुझ गया और कई घरों से उसके घर की परवरिश करने वाले हाथ उठ गए।

https://videoguru.page.link/Best


अब इसी क्रम में सरगुजा सांसद  दूसरे महाराज ने भी गाँधी चौक से एम जी रोड़ खस्ताहाल सड़क का अपनी पूरी टीम एवं प्रशासनिक अमलों के साथ खुले मौसम में मुआयना किया जबकि जब यह सड़क बरसात में लबालब भरी थी जिसमे हजारों लोगों कों रोजाना इस तालाबरूपी सड़क से गुजरना पड़ रहा था तब सांसद विधायक अन्य नेता नदारद जान पड़ रहे थें अब बरसात निकलने के बाद इस सड़क का ध्यान इन नेताओं कों आया हैं लेकिन यह पब्लिक हैं यह सब जानती हैं।

प्रचार प्रसार का सस्ता रास्ता बना अंबिकापुर का घटिया सड़क नेताओं के द्वारा जम कर किया जा रहा इसका उपयोग.

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z