शुभांकुर पाण्डेय प्रधान संपादक सरगुजा समय समाचार पत्र अंबिकापुर:- सरगुजा समय समाचार पत्र के द्वारा लगातार प्राथमिकता से खबर लगाने एवं सच्चाई की डंका आम आदमी से लेकर विभाग एवं आला अफसरों की निद्रासन क़ो तोड़ने का काम किया गया जिस पुरे मामले क़ो संज्ञान में लेटे हुए कृषि विभाग के आला अफसरों ने घूसखोर अधिकारी विनायक पाण्डेय क़ो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें की श्रीमान विनायक पाण्डेय का लगातार खाद एवं बीज दुकानदारों पर अपना आतंक एवं जांच के नाम पर लिए गए सैंपल को निरस्त करने के लिए या फिर दुकान का लाइसेंस बचाने के लिए जाम कर उगाही की जा रही थी उसी रकम क़ो प्राप्त कराते समय का वीडियो सरगुजा समय ने अपने यूट्यूब आईडी से समस्त लोगों के सामने उजागर किया गया जिसके फलस्वरूप पाण्डेय साहब क़ो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
Share this article