• Mon. Apr 28th, 2025

चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की की कार्यवाही 03 आरोपी किये गये गिरफ्तार, आरोपियों से नगद 5500/- रुपये बरामद*।

Apr 27, 2025

सरगुजा समय अंबिकापुर :-


⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया कदम केली साकिन गंगापुर खुर्द लकड़ी मिल के आगे थाना गांधीनगर दिनांक 25/04/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया प्रतिदिन की तरह दिनांक 24/04/25 को सुबह घर में ताला बंद कर मजदुरी करने निकली थी शाम को जब घर गयी तो घर के दरवाजे का ताला टुटा था एवं प्रार्थिया के घर के अदर रखा अलमारी का लॉक टूटा हुआ था, उसमें रखा डेढ लाख रुपये जिसे अपने नातिन के विवाह के लिये लिये रखी थी उक्त नगद रकम गायब थे, साथ में 1 बोरी चावल भी गायब था। अगल बगल पुछताछ करने पर मोहल्ले के ही सिमोन ऊर्फ कोन्दा, मुमताज अंसारी एवं दीपांशु को घर के अहाते को निकलते हुए देखा गया हैं, मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 254/25 धारा 331(3), 305, 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी सिमोन ऊर्फ कोन्दा, मुमताज अंसारी एवं दीपांशु लकड़ा कों पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा अपना नाम *(01) सिमोन ऊर्फ कोन्दा आत्मज बैदुस एक्का उम्र 30 वर्ष ((02) मुमताज अंसारी आत्मज दिल मोहम्मद उम्र 32 वर्ष (03) दिपांशु लकड़ा आत्मज राजेश लकड़ा उम्र 20 वर्ष सभी निवासी गंगापुर थाना गांधीनगर* का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से नगद रकम 5500/- रुपये बरामद किया गया हैं, तीनो गिरफ्तार आरोपी आदतन बदमाश हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय,प्रधान आरक्षक रुतम सिंह आरक्षक घनश्याम देवांगन, रविन्द्र साहू, मदन साय पैकरा, सैनिक रोशन गुप्ता, संतोष संत सक्रिय रहे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

दोस्तों तो क्या आप भी करोड़ों रूपए हर महीने कमाना चाहते हैं तो जुड़े इस कम्पनी से,ऐसा कहने वाले नेटवर्क मार्केट कों बढ़ावा देने वाले शिक्षक सावधान वरना नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ…
जंगल में शिकार करने के दौरान भरमार बन्दूख से पीठ में गोली लगने से एक व्यक्ति की हुई मृत्यु, 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
प्रेमिका की शादी दूसरे लड़के से हुआ तय प्रेमी ने लड़की की फोटो उसके होने वाले पति कों भेजा युवती ने की आत्महत्या आरोपी गिरफ्तार

अन्य