• Sat. Jun 28th, 2025

CG Crime : सपेरे बनकर घर में घूसे बदमाश, महिला पर पाउडर छिड़ककर किया बेहोश, फिर की ये घटिया हरकत

Nov 12, 2024

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां इलाके के कपसदा गांव में लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता रमशीला साहू घर पर अकेली थी। सपेरा बनकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने महिला पर पाउडर छिड़ककर उसे बेहोश किया, फिर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर समेत 48 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

पीड़िता ने धरसीवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी के मुताबिक, 11 नवंबर को सुबह 11 बजे वह घर में अकेली थी। उनके पति, देवर, ससुर सभी काम में सिलतरा गए थे। सास व देवरानी धान काटने खेत गए थे। लगभग 11:30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर आए। दोनों काला शर्ट व लुंगी पहने थे। एक आदमी हाथ में साप की टोकनी रखा था। उसने बोला कि हम लोग सपेरे हैं। चावल दो। घर से चावल लाई तो चावल नही लिया। परछी में खड़ी थी। एक आदमी मेरे पास आकर मेरे चेहरे में पावडर छिड़क दिया। फिर बेहोश होकर नीचे जमीन में गिर गई।

पीड़िता ने बताया, लगभग 12:15 बजे होश आया तो दोनों आदमी गायब थे। मेरे सास के कमरे में रखा आलमारी टूटा था और सभी सामान बिखरा पड़ा था।  देवरानी के कमरे में रखा आलमारी भी टूटा हुआ था। उसका भी सामान बिखरा था। मेरे कमरे का भी आलमारी का लाॅक टूटा था और आलमारी में रखे चांदी के जेवर एक चांदी का पायल 5 तोला, हाप करधन 3 तोला नहीं था। नगद जुमला कीमत 48,000 रुपए का जेवर गायब था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z