• Sat. Aug 30th, 2025

किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन जरूरी, जिले में पहुंची नैनो डीएपी

Jul 15, 2025



कलेक्टर का निर्देश- जाति-निवास प्रमाण-पत्र हेतु लगाएं शिविर, आयुष्मान कार्ड निर्माण में सुस्ती, मिली फटकार

सरगुजा समय कोरिया:- जिले के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य तेजी से पूर्ण किया जाए, ताकि उन्हें धान बेचने में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया ‘एग्रीस्टैक‘ नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जा रही है, जिसमें किसानों की संपूर्ण जानकारी एकीकृत की जाती है।

खाद वितरण की समीक्षा जिले में पहुंची नैनो डीएपी
कृषि विभाग के उप संचालक श्री राजेश भारती व सहकारिता विभाग के नोडल अधिकारी श्री गिरजा शंकर साहू ने बताया कि जिले को अब तक 9 हजार मैट्रिक टन खाद प्राप्त हुआ है, जिसमें से 8 हजार मैट्रिक टन का वितरण हो चुका है। इसके अलावा नैनो डीएपी के 50 पैकेट जिले में पहुंच चुके हैं, जिनमें प्रत्येक पैकेट में 24 नग बोतलें हैं।

वर्तमान में  यूरिया 452 टन, एनपीके 20-20-0-13, 347 टन, सुपर फास्फेट 281 टन, पोटाश 191 टन, खाद की भंडारण है। श्री साहू ने बताया कि अब तक 14 किसानों को कुल 35 करोड़ रुपये काकृषि  ऋण वितरित किया गया है।

नैनो डीएपी किसानों के लिए उन्नत और किफायती उर्वरक
नैनो डीएपी एक तरल नैनो उर्वरक है, जिसमें 8 प्रतिशत नाइट्रोजन और 16 प्रतिशत फास्फोरस होता है। इसका आकार 100 नैनोमीटर से कम होता है, जिससे यह पौधों द्वारा जल्दी और प्रभावी रूप से अवशोषित किया जा सकता है। यह पारंपरिक डीएपी का उन्नत विकल्प है, जो फसलों की उपज बढ़ाता है, पर्यावरण के अनुकूल होता है तथा परिवहन व भंडारण में बेहद आसान है।

उपयोग की विधियां
बीज उपचार 3-5 मि.ली./किग्रा बीज पानी में घोलकर 20-30 मिनट तक रखें, फिर छाया में सुखाकर बुवाई करें। पत्तियों पर छिड़काव प्रति लीटर पानी में 3-5 मि.ली. मिलाकर छिड़कें।

जाति-निवास प्रमाण पत्र हेतु विशेष शिविर के निर्देश
कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, महिला एवं बाल विकास तथा स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि जाति और निवास प्रमाण-पत्र हेतु विशेष शिविर लगाए जाएं, विशेषकर धरती आबा योजना के तहत चिन्हित 154 जनजातीय ग्रामों में रह रहे विद्यार्थियों के लिए यह कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी – आयुष्मान कार्ड में तेजी लाएं
आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यदि आयुष्मान कार्ड और वय वंदना कार्ड लक्ष्यानुसार नहीं बनाए गए तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम,  डी.डी. मंडावी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z