• Thu. Oct 17th, 2024

पीकप वाहन चोरी के मामले मे पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले मे शामिल 02 आरोपी किये गए गिरफ्तार

Sep 28, 2024

 थाना मणिपुर पुलिस टीम द्वारा पूर्व वाहन मालिक एवं उसके चालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर की गई सख्त कार्यवाही।
 100 से अधिक सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन पश्चात आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया पीकप वाहन खगड़िया बिहार से किया गया बरामद।
 चालक द्वारा पूर्व मे किये गए एक्सीडेंट के ऐवज मे पूर्व मालिक द्वारा वाहन चालक कों पीकप वाहन की चोरी करने गाड़ी का चाभी देकर कराई गई थी चोरी की घटना।
 आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन, चोरी की गई पीकप वाहन, डीजल डब्बा एवं चाड़ी कुल किमती लगभग 20 लाख रुपये किया गया बरामद।

सरगुजा :- मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी संध्या व्यापारी साकिन भाथुपारा मणिपुर दिनांक 14/09/24 कों थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया पिछले वर्ष भटगांव निवासी राहुल सिंह का पुराना पीकप वाहन क्रमांक यूपी/64/बी टी/1998 फाइनेंस के माध्यम से क्रय कर उपयोग कर रही थी, घटना दिनांक 13 एवं 14/09/24 के दरम्यानी रात कों प्रार्थिया अपने पीकप वाहन कों घर के सामने खड़ा कर सोने चली गई थी, जो देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया के पीकप वाहन कों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर मे अपराध क्रमांक 295/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर एवं साइबर सेल से मामले मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, पुलिस टीम द्वारा घटना कारित करने वाले संदेही की पहचान कर पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शिवशंकर विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष साकिन डुमरिया भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताया आरोपी से पीकप वाहन चोरी की घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने साथी पूर्व पीकप वाहन मालिक राहुल सिंह के कहने पर एवं वाहन चोरी किये जाने हेतु पीकप वाहन का चाभी दिए जाने पर आरोपी द्वारा पीकप वाहन चोरी की घटना कारित कर पीकप वाहन कों खगड़िया बिहार मे ले जाकर छुपाकर रखना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा जिला खगड़िया बिहार से उक्त चोरी की गई पीकप वाहन कों बरामद किया गया एवं आरोपी के साथी पूर्व वाहन मालिक राहुल सिंह की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उसके वाहन चालक शिवशंकर द्वारा पूर्व मे पीकप वाहन का एक्सीडेंट कर दिए जाने के ऐवज मे उक्त बेचे गए पीकप वाहन के गाड़ी का चाभी देकर घटना कारित करने हेतु दोनों आरोपियों द्वारा स्कार्पियो वाहन मे अम्बिकापुर आकर घटनास्थल की रेकी कर वाहन चालक शिवशंकर द्वारा पीकप चोरी की घटना कारित की गई, बाद मे पूर्व पीकप मालिक राहुल सिंह द्वारा स्कार्पियो मे आकर पीकप वाहन मे डीजल डालने हेतु डीजल डब्बा एवं चाड़ी का उपयोग किया गया था, जिसे भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया हैं, आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले मे धारा 303 (5) बी.एन.एस. जोड़कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं,आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक डीएल/12/सीए/5428 एवं अन्य जप्ती कुम किमती लगभग 20/- लाख रुपये बरामद किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, अतुल शर्मा, मुकेश चौधरी, कुश सोनी, कंट्रोल रूम प्रधान आरक्षक गणेश कदम, साइबर सेल से अशोक यादव, लालदेव सिंह, विकाश मिश्रा, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े शामिल रहे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z