• Fri. Nov 22nd, 2024

उप संचालक कृषि पीताम्बर सिंह दीवान और उर्वरक निरीक्षक  की व्यापरियों से जम कर चल रही साठ गाँठ,दुकानदार जम कर कर रहे खाद की कालाबाजारी…

Feb 28, 2024




सरगुजा समय अम्बिकापुर :- कृषि विभाग के मलाईदार कुर्सी पर आसन जमा कर बैठे सबसे भ्रस्ट अधिकारी उप संचालक पीताम्बर सिंह दीवान जो की भ्रष्टाचार की चासनी में खुद तो गोता लगा ही रहे हैं और अन्य भ्रस्ट अधिकारी जो अवैध रकम उगाही में पीएचडी की डिग्री प्राप्त हैं उन्हें अपने अगल बगल जमा कर रखे हैं. जिससे ऐसा माना जा सकता हैं की भ्रस्ट अधिकारी उप संचालक कृषि पीताम्बर सिंह दीवान ऐसे लोगों को ही अपने आस पास रखते हैं जिन्हे अवैध उगाही करने में महारथ हासिल हो जिसमे अकबर के दरबार के नौ रत्न की तरह इनके पास भी कई रत्न हैं जिन्हे अवैध उगाही करने में अच्छा खासा तजुर्बा प्राप्त हैं.



कलेक्टर कार्यालय से महज 100 मीटर की दुरी पर स्थित उप संचालक कृषि कार्यालय एवं कृषि कार्यालय से से महज एक किलोमीटर में स्थित दुकान पर में जम कर चल रहे भ्रष्टाचारी योजना की सुध लेने वाला कोई नहीं हैं ऐसा प्रतीत हो रहा हैं.

https://youtu.be/b0gqVb_XJeY?si=7TlAxMZpxfDbWjqV

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ रोड़ स्थित विजय ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से संचालित दुकान संचालक द्वारा खाद की जम कर कालाबाजारी की जा रही हैं जिसके ऊपर कार्यवाही करना उर्वरक निरीक्षक एवं उप संचालक कृषि उचित नहीं समझते, खैर समझें भी इन्ही जैसे कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों से बतौर कमीशन के रूप में मोटी – मोटी रकम साहब के पास बड़े आसानी से पहुंच जाता हैं तो फिर कार्यवाही करने की जरुरत ही क्या हैं ऐसा विचार सम्बंधित साहब का हो सकता हैं.




विजय ट्रेडिंग कम्पनी का अनोखा खेल मासूम किसानों का दोहन करने वाले दुकानदार किसानों को फोन पर नहीं देते खाद के कीमत की जानकारी खाद के कीमत पर अवैध उगाही का मनसा रखने वाले दुकानदार के दुकान पर जा कर खाद के कीमत का पता लगाना पड़ेगा यह हम नहीं बल्कि दुकानदार ने खुद बताया की हम फोन पर खाद की कीमत नहीं बताते कीमत जानने के लिए काउंटर पर आना पड़ेगा. वाह रे नियम वैसे दुकानदार की बातों से लगा जी दुकानदार काफ़ी समझदार हैं जिससे किसानों से अवैध उगाही करने का कोई सबूत छोड़ना नहीं चाहते परन्तु एक कहावत हैं ना की चोर के ढाढी में तिनका जिसके कारण कही ना कही कुछ चूक होना लाजमी हैं वहीं चूक दुकानदार ने किसान को बिल बनाते हुए कर दिया।

विजय ट्रेडिंग कम्पनी रायगढ़ रोड स्थित के द्वारा दरिमा निवासी कृषक विष्णु राम से 265 रूपए के हिसाब से तीन बैग यूरिया का 795 रूपए बिल बना दिया और कृषक का दोहन करते हुए 900 रूपए ले लिया जिसका उल्लेख बिल में ही कोने में किया गया इस अवैध उगाही के मकड़ जाल में सैकड़ों किसान फसे हैं जिससे दुकानदार एवं विभाग के अफसर मालामाल एवं किसान हालाकान होते नजर आ रहे हैं।

अगर बात करें दुकानदार द्वारा बनाये गए बिल की तो इनके बिल में अलग ही कारनामा हैं ना टोटल ना ग्रांड टोटल सीधा सीधा जी एस टी में 795 वाह रे समझदार दुकानदार इधर मासूम किसानों को बड़े आसानी से ठगा जा रहा हैं उधर GST में शासन को चुना लगाया जा रहा हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उप संचालक कृषि पीताम्बर सिंह दीवान के पास भ्रस्टाचार करने का अच्छा खासा अनुभव प्राप्त हैं लम्बे समय से इनके द्वारा शासन की कई योजनाओं में जम कर चपत लगाया हैं इनका कारनामा सिर्फ यही तक स्थित नहीं हैं बल्कि पूर्व में भी इनके द्वारा कई भ्रष्टाचारी योजनाओं को अपने दम पर कर डाला हैं सूत्रों की माने तो कोरिया में रहते हुए इन्होने लगभग 90 लाख का गोल माल बड़े आसानी से कर डाला था परन्तु एक कहावत हैं ना की समरथ को ना दोष गोसाई तो साहब के ऊपर कार्यवाही नहीं हो पाई खैर 90 लाख का गोल माल तो मामूली बात हैं इनकेएवं इनके शागिर्दो द्वारा करोड़ों का वारा न्यारा बड़े आसनी से किया जा रहा हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं.

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि रायगढ़ रोड में स्थित शुभम फर्टिलाइजर दुकान को इस तरह के कारनामे में पूर्व में एसडीएम प्रदीप साहू के द्वारा सील कर दिया गया था जिससे कुछ हद तक किसानों से अवैध उगाही रोकथाम लग गई थी परंतु अब विजय ट्रेडिंग कंपनी जैसे किसानों से अवैध उगाई करने वालों पर कार्यवाही कब तक होती है यह विचारणीय बात है.

मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के इन समस्त भ्रष्टाचारी अधिकारियों के महान गुरु एक रिटायर्ड अधिकारी हैं जिनके इसारे पर पूरा विभाग चलता हैं जिनकी बात टालने की हिम्मत किसी में नहीं हैं जानकारी के अनुसार रिटायर्ड अधिकारी बाकि अन्य अधिकारियो को भ्रस्टाचार करने के बाद बचना कैसे हैं इसकी कलाकारी सीखा रहे हैं परन्तु जब अपने ऊपर कार्यवाही की तलवार चली तो खुद नहीं बच पाए और आज तक पेंशन चालू नहीं हो पाया.

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z