अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में वर्षों से जमे प्रभारी एवं कर्मचारियों पर किसकी मेहरबानी, एक पर तो लग चूका हैं भ्रष्टाचार का आरोप…

Views: 799

Share this article

सरगुजा समय अंबिकापुर

सरगुजा समय अंबिकापुर:- जिला सरगुजा अंबिकापुर के पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में कई वर्षों से प्रभारी से लेकर कर्मचारी तक की एक लंबी सूची है जो वर्षों से यहां पर अपने उच्च अधिकारियों से साठ गांठ कर जमे हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार इस पेट्रोल पम्प में एक कर्मचारियों ऐसा भी हैं जिसको इस पेट्रोल पम्प में भ्रष्टाचार करने के मामले में निलंबित भी कर दिया गया था जिसकी जांच तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा भी की गई थी जिसके बाद मामले में भ्रष्टाचार किये जाने का मामला वर्ष 2011- 2012 में पाया गया था जिसके बाद वर्ष 2013 – 2014 में उक्त मामले की जाँच विभाग द्वारा कराई गई जिसके बाद वर्ष 2018-2019 में जाँच के बाद पेट्रोल पम्प के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया.

परन्तु भ्रष्टाचार में लिप्त पेट्रोल पम्प के प्रभारी द्वारा इतने में हार नहीं माना गया उसने पुनः तमाम मामले में जाँच के लिए आवेदन किया जिसमे सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुनः जाँच कराया गया वहाँ से जाँच में ले दे के बरी हुआ उसके बाद इन महाशय की पोस्टिंग केदमाँ चौकी हुई वहां साहब का मन नहीं लगा उसके बाद वहां से जर जुगाड़ लगवा कर महिला थाना में अपनी पोस्टिंग करवा डाली लेकिन पेट्रोल पम्प में प्रभारी बन कर जो मलाई का सेवन कर रहे थें वह कहाँ भुलने वाला हैं इस लिए नवंबर 2023 में पुलिस लाइन से पुलिस पेट्रोल पम्प पर पुनः तैनात हो गया सूत्रों की माने तो रक्षित केंद्र अंबिकापुर से पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में उक्त कर्मचारी की पोस्टिंग करने के लिए रक्षित केंद्र निरीक्षक की एक बड़ी मेहरबानी है।

मिली जानकारी के अनुसार रक्षित केंद्र निरीक्षक के द्वारा एक भ्रष्टाचारी कर्मचारी के ऊपर बड़ी मेहरबानी दिखाते हुए जिस जगह भ्रष्टाचार किया गया उसे उसी जगह पर पुनः पोस्टिंग करने का मतलब यह माना जा सकता है कि संबंधित कर्मचारी के पास भ्रष्टाचार अवैध रकम उगाही करने का बहुत तगड़ा अनुभव है जिसका लाभ सुरक्षित केंद्र निरीक्षक भी लेना चाहते हैं ऐसा माना जा सकता है।

Aaj Ka Rashifal 5 April 2024: आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, हर काम में मिलेगा सफलता….जानें दैनिक राशिफल
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामले में की गई कार्यवाही,आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत् कार्यवाही

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like