अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामले में की गई कार्यवाही,आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत् कार्यवाही

Views: 416

Share this article

सरगुजा समय अंबिकापुर
⏭️ *पांच अलग-अलग मामलों में कुल 05 आरोपियों के विरूद्व की गई कार्यवाही*।

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाही से असामाजिक तत्वों पर रोकथाम की जा सकेगी, एवं आमजनों में डर का माहौल नहीं रहेगा। इसी क्रम में ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत विगत दिवस को थाना मणीपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर अलग-अलग मामलों में कुल 05 आरोपियों के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत् कार्यवाही की गई है।

उक्त मामलों में थाना मणीपुर पुलिस द्वारा कुल 05 मामलों में थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने से कुल 05 आरोपियों के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 36(च) की कार्यवाही की गई है। आबकारी एक्ट के तहत् आरोपीगण दिनेश साहू, उम्र 25 वर्ष निवासी दर्रीपारा, आरिफ हुसैन उम्र 28 वर्ष निवासी मस्जिदपारा जयस्तंभ चौक, ओमप्रकाश उम्र 37 वर्ष निवासी पड़वा मोड़ पलामू हा.मु. सत्तीपारा, जाहिद उम्र 22 वर्ष बहेराडिह लुण्ड्रा हा.मु. गोधनपुर व अमन कुशवाहा उम्र 22 वर्ष हा.मु. सत्तीपारा के विरूद्व कार्यवाही की गई है।

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आबकारी एक्ट की कार्यवाही जारी रखी जायेगी, इससे आपराधिक गतिविधियों पर निश्चित् रूप से नकेल कसी जा सकेगी।

पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में वर्षों से जमे प्रभारी एवं कर्मचारियों पर किसकी मेहरबानी, एक पर तो लग चूका हैं भ्रष्टाचार का आरोप…
घर से नाराज होकर क्षुब्ध नाबालिक की हुई बरामदगी, बरामदगी उपरांत नाबालिक को सकुशल परिजनों को किया गया सुपूर्द

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like