अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

घर से नाराज होकर क्षुब्ध नाबालिक की हुई बरामदगी, बरामदगी उपरांत नाबालिक को सकुशल परिजनों को किया गया सुपूर्द

Views: 356

Share this article

सरगुजा समय अंबिकापुर

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आमजनों के सुरक्षा के दृष्टिगत तत्परता के साथ हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में विगत रात्रि कोतवाली पुलिस टीम द्वारा प्रतिदिन की भांति रात्रि पेट्रोलिंग पर थी, उसी दौरान पेट्रोलिंग पुलिस टीम को रात्रि करीब 11 बजे एक बालक स्कूल रोड़ के अंधेरे और सुनसान रास्ते में पाया गया, जिसे पेट्रोलिंग वाहन रोककर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा चिखलाडीह, नर्मदापारा का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा बालक की उम्र का ध्यान रखते हुए तत्काल ग्राम सरपंच और परिजनों से सम्पर्क किया गया। परिजनों द्वारा बताया गया, कि मोटर सायकिल खराब हो जाने की बात को लेकर डांट-फटकार किया गया था, जिस कारण परिजनों को बिना बताये घर से भाग जाने की बात बताई गई। क्षुब्ध नाबालिक बालक, परिजनों व ग्राम सरपंच को आवश्यक समझाईश देकर सकुशल सुपूर्द किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली पुलिस से प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, आरक्षक रमन मण्डल, आरक्षक अमित राजवाडे़ इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामले में की गई कार्यवाही,आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत् कार्यवाही
गठित पुलिस टीम द्वारा की गई 54 लंबित स्थायी वारण्ट एवं 11 लंबित गिरफ्तारी वारण्टों की तामिली

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like