• Fri. Oct 24th, 2025

whatsapp का नया फीचर Voice Message Transcripts जानिए क्या काम आएगा ये फीचर

Nov 23, 2024

नई दिल्ली 23 नवंबर 2024 अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो इसमें अब आपको एक नया और बेहद कमाल का फीचर मिलने वाला है. आइए हम आपको इस नए फीचर के बारे में बताते हैं और इसे अपने व्हाट्सएप में चालू करने और फिर यूज़ करने का तरीका भी बताते हैं.

WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे वॉयस मैसेज को पढ़ना और भी आसान हो गया है. इस फीचर के तहत अब वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध होगा, जिससे आप उसे सुनने के बजाय पढ़ सकेंगे. यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और खासतौर पर तब मददगार है, जब आप किसी व्यस्त माहौल में हों या शोर-शराबे वाले स्थान पर हों.
वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन कैसे काम करता है?
WhatsApp के मुताबिक, ट्रांसक्रिप्शन ऑन-डिवाइस जनरेट किया जाता है और यह पूरी तरह से निजी है. इसका मतलब है कि मैसेज केवल आपके फोन पर प्रोसेस होता है और WhatsApp भी इसे एक्सेस नहीं कर सकता. यह फीचर WhatsApp की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नीति को बनाए रखता है, जिससे आपकी गोपनीयता सुरक्षित रहती है.
फीचर को कैसे इनेबल करें:
Settings > Chats में जाएं.
Voice Message Transcripts को ऑन करें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.
वॉयस मैसेज पर टैप और होल्ड करें, फिर Transcribe विकल्प पर टैप करें.
ट्रांसक्रिप्शन को विस्तार से देखने के लिए मैसेज पर दिख रहे एक्सपैंड आइकन पर टैप करें.
इन भाषाओं में उपलब्ध फीचर
iOS पर यह फीचर कई भाषाओं में उपलब्ध है, जैसे अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी आदि. वहीं, Android यूजर्स के लिए यह अभी केवल अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली (ब्राजील), रूसी और हिंदी तक सीमित है. भविष्य में अन्य भाषाओं के लिए सपोर्ट जोड़े जाने की संभावना है.

Error आने पर क्या करें?
अगर Transcript unavailable का एरर दिखे तो इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं:

चुनी गई भाषा का सपोर्ट न होना.
शब्दों का सही से पहचान न हो पाना.
बैकग्राउंड में ज्यादा शोर होना.
Voice Message की भाषा का सपोर्ट न होना.
कंपनी ने यह भी सलाह दी है कि Transcript पूरी तरह सटीक न होने की संभावना हो सकती है, इसलिए इसे सावधानी से इस्तेमाल करें. अब देखना होगा कि भारतीय यूज़र्स को व्हाट्सएप का यह नया फीचर कितना पसंद आता है

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

अन्य