सरगुजा समय अंबिकापुर :- किसी भी चुनाव के नजदीक आते ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान आम नागरिकों के तरफ जाना कोई नई बात नहीं हैं परंतु नगर निगम अंबिकापुर में कुल 48 वार्डों में से कई पार्षद ऐसे भी हैं जिन्होने चुनाव जितने के बाद से आम नागरिकों से ऐसा मुँह फेर लिया जैसे उन्हें पहचानते ही नहीं हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पांच वर्ष तक जनता की समस्याओं से मुँह फेरने वाले पार्षदों की लम्बी सूची हैं जिसमे उक्त वार्ड के पार्षद चुनाव जितने के बाद वार्ड की जनता कों होने वाली समस्याओं से अपना मुँह फेर लिया जिसके बाद अब नगरीय निकाय चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे वार्ड के निष्क्रिय एवं जनता से दुरी बनाने वाले पार्षदों ने अपना वजूद बनाने की तैयारी प्रारम्भ कर दिया हैं परन्तु यह कहावत व्यर्थ नहीं हैं की यह पब्लिक हैं भई सब जानती हैं।
शहर के 48 वार्डों में कुछ पार्षद वार्ड की मासूम जनता के भावनाओं एवं उम्मीदों के साथ जम कर खिलवाड़ किया जा रहा हैं कुछ वार्ड के पार्षदों की तों भ्रष्टाचारी वाली नियत से कराये गए कई कार्य धरातरल पर टिक ही नहीं पाए और लाखों रूपए के लागत से हुए निर्माण कार्य जमीदोज हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी – किसी वार्ड के पार्षद तों अपनी झूठी रसूख और दमदारी दिखाने के चक्कर में खाद्य विभाग से साठ गांठ करके या फिर यह कहा जाए की कमीशन सेट करके सैकड़ों लोगों कों राशन कार्ड का बटवारा किसी पंजीरी या रेवड़ी जैसे किया जा रहा हैं जिसमे हितग्राहियों कों फर्जी कार्ड देकर गुमराह किया जा रहा की विगत दो से तीन माह में उक्त राशन कार्ड में खाद्य सामग्री मिलना प्रारम्भ हो जायेगा मतलब की चुनावी रणनीति फर्जीवाड़ा करके तैयार किया जा रहा हैं बहुत जल्द आप सभी कों वार्ड के हिसाब से बताएँगे की किस वार्ड के पार्षद कितने कामगार रहे कितने पार्षदों ने चुनाव जीतने के बाद आम नागरिकों की समस्याओं कों सुना समझा और उनकी समस्याओं का हल किया।
कुछ वार्ड के पार्षद तों अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए वार्ड की जनता कों फर्जी राशन कार्ड बाट कर हमदर्दी एवं आख़री बार चुनाव लड़ने की बात कहते हुए साथ देने की बात कर रहे हैं जबकि जिस पार्षद कों नगरीय निकाय चुनाव में आम जनता ने लगभग 300 से 350 मतों से विजय रथ में बैठाया वहीं पार्षद अपने आला कमान कों अपने वार्ड से विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करा दिया अब देखने वाली बात यह हैं की वार्ड की जनता कों भ्रामक एवं गुमराह करने के प्रयास के साथ साथ आला कमान कों भई भर्मित करते हुए टिकट प्राप्ति कर पाते हैं या विधानसभा में अपने अलाकमान कों अपने वार्ड से करारी हार का सामना करवाने के बाद भी आला कमान के चहेते बने रहते हैं।
नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 01 से 48 तक के समस्त पार्षदों का आकलन जल्द सरगुजा समय पर
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z