• Sun. Sep 8th, 2024

कोयला खदान से ग्रामीणों द्वारा कोयला चोरी किये जाने की शिकायतों पर सरगुजा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, 20 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

Feb 16, 2024


सरगुजा समय अंबिकापुर :-

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे 200 की संख्या मे तैनात पुलिस टीम द्वारा मामले मे तड़के सुबह चलाया गया अभियान*।


🔷 *संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका पर आरोपियों कों गिरफ्तार कर बाउंडओवर कि की गई कार्यवाही*।


🔷 *सरगुजा पुलिस द्वारा मामले मे लगातार कार्यवाही की जायगी, ग्रामीण ऐसे स्थलों पर जाने से बचे*।


⏩ अमेरा कोयला खदान प्रबंधन द्वारा सरगुजा पुलिस कों कोयला खदान से ग्रामीणों द्वारा काफी संख्या मे असुरक्षित रूप से खदान मे प्रवेश कर कोयला चोरी एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की शंका के सम्बन्ध मे शिकायत प्रस्तुत की गई थी, मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा शिकायत के मद्देनजर आज दिनांक तड़के सुबह 3:00 बजे से 6:00 बजे तक अभियान चलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे 02 उप पुलिस अधीक्षक, 02 उप निरीक्षक निरीक्षक, 04 सहायक उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की कुल 200 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर खदान से कुल 20 व्यक्तियों कों संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका पर पकड़कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया, आरोपियों कों मामले मे कड़ी समझाईस देते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए धारा 151 द.प्र.स. के तहत मामले मे इस्तगासा माननीय कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया हैं, मामले मे आरोपियों के विरुद्ध बाउंडओवर की कार्यवाही भी की जा रही हैं।

⏩ सरगुजा पुलिस अमेरा खदान के आसपास निवासरत ग्रामीणों से अपील करती हैं कि ग्रामीण कोयला खदान मे बिना वैध अनुमति प्रवेश ना करें, सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे मामलो मे सख़्ती के साथ कार्यवाही की जायगी।