• Wed. Apr 30th, 2025

ज्वेलरी शॉप से ठगी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 7 आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mar 20, 2025

सरगुजा समय सूरजपुर :-


सोने की अंगुठी 2 नग, मोबाईल 7 नग व आधार कार्ड किया गया जप्त।

दिनांक 11.07.2023 को सूरजपुर स्थित शिवशक्ति ज्वेलर्स के संतोष गुप्ता पिता कुंजबिहारी गुप्ता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पिताजी के बाहर जाने के कारण दिनांक 03.03.2023 को पिता के ज्वेलर्स दुकान में बैठा था तभी 1 महिला एवं 3 व्यक्ति आए व जेवर दिखाने की बात बोले जिस पर यह उन्हें जेवर दिखाया तब उन लोगों के द्वारा 5 लाख रूपये का जेवर पसंद किए और बोले कि हमारे पास सोना का पुराना लाकेट और बिल है।

पसंद किए जेवर के एवज में लाकेट रखकर शेष रकम देने की बात बोले और 24 नग लाकेट वजन 239 ग्राम जो दिखने में सोने जैसा लग रहा था जो प्रारंभिक जांच में सोना लगा, पिता ही ज्वेलर्स दुकान का संचालन करते है जिस कारण इसे ज्यादा जानकारी नहीं थी। चारों के झांसे आकर में लाकेट रखकर उन्हें 5 लाख रूपये के जेवर एवं 4 लाख रूपये नगदी रकम दे दिया। आरोपियों ने कहा कि 2 दिन के बाद पिता के बाहर से आने पर जेवर व रूपये वापस कर लाकेट वापस ले जायेंगे।

पिता के वापस आने पर उन्हें लाकेट दिखाया तब पता चला कि लाकेट में सोने का पालिस किया हुआ है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 297/23 धारा 420, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।


डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित गंभीर अपराधों एवं धोखाधड़ी के मामलों की समीक्षा करते हुए फरार आरोपियों की गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर पकड़ने साईबर सेल व थाना सूरजपुर पुलिस को निर्देश दिए। पुलिस की दोनों टीमे लगातार आरोपियों की पतासाजी में लगी रही तथा घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए उनके मूव्हमेंट पर लगातार कड़ी निगाह रखी गई।


इसी बीच आरोपियों के जिला हरदाह मध्यप्रदेश में होने की सूचना पर पुलिस टीमे विधिवत् मध्यप्रदेश रवाना हुई और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर 7 लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ पर इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिवशक्ति ज्वेलर्स से ठगी करना स्वीकार किए जिसके बाद कार्यपालिक दण्डाधिकारी की मौजूदगी में पहचान कार्यवाही भी कराई गई। मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।

जप्ती:– 2 नग सोने की अंगुठी कीमत करीब 60 हजार रूपये, 7 नग मोबाईल व आधार कार्ड जप्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:-
1. अमर सिंह पिता स्व. बाल्य राम उम्र 53 वर्ष निवासी नागलरूपा, थाना कठुमर जिला अलवर राजस्थान।
2. सुभाष नाई पिता जीवका लाल उम्र 47 वर्ष निवासी इंदावा, थाना लालसव, जिला दोसा राजस्थान।
3. सीताराम पिता रामप्रसाद नायक उम्र 36 वर्ष निवासी सैदपुरा, ािाना गैहमोलीमोड़, जिला भरतपुर राजस्थान।
4. राजेन्द्र सिंह पिता गेरराज उम्र 35 वर्ष निवासी रालगांव, थाना जैत, जिला मथुरा उत्तरप्रदेश।
5. रामबीर पिता महौरपाल उम्र 37 वर्ष निवासी जोनईगांव, थाना जैत, जिला मथुरा उत्तरप्रदेश।
6. महाबीर पिता रामपुल उम्र 27 वर्ष निवासी मडरपुर, थाना उद्यनगर, जिला भरतपुर राजस्थान।
7. राकेश पिता रामप्रसाद भाठ उम्र 23 वर्ष निवासी सैदपुर, थाना गैनोली जिला भरतपुर राजस्थान।

कार्यवाही में शामील पुलिस टीम:- कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एसआई विराट विशी, एएसआई विवेकानंद सिंह, आरक्षक सत्यम सिंह, रामप्रसाद पैंकरा, रविराज पाण्डेय व अन्य सक्रिय रहे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z