• Sun. Sep 8th, 2024

बकरा चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

Feb 17, 2024



सरगुजा समय अंबिकापुर


⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुरेश गुप्ता  साकिन रघुनाथपुर द्वारा पुलिस चौकी मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/02/24 कों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के 01 रास बकरे कों किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, मामले मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 21/24 धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ मामले मे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) अमीर हुसैन उम्र 30 वर्ष साकिन खुर्शीपारा उड़ियापारा थाना खुर्शीपारा जिला दुर्ग (02) राजा उम्र 24 वर्ष साकिन आजाद चौक थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग का होना बताये आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वरना कार मे ब्रेड टोस्ट रखकर 01 रास बकरा चोरी करना स्वीकार किये, चोरी किये गए बकरे कों अपने मटन दुकान मे ले जाकर काट कर 27000/- रुपये मे बेच दिए, आरोपियों के कब्जे से 1100 /- रुपये नगद जप्त किया गया हैं, आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन वरना कार जप्त किया गया हैं,आरोपीगण घूम घूम कर चोरी की वारदात करते हैं, और आरोपी आमिर हुसैन आदतन अपराधी किस्म का हैं, पूर्व मे गोंदिया महाराष्ट्र मे चोरी के प्रकरण मे चालान हो चुका हैं।


⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक संत कुमार चौहान,गणेश कदम्ब, आरक्षक रविन्द्र निकुंज जितेश साहू शामिल रहे।