• Mon. Sep 16th, 2024

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लागातार हो रही मरीजों की मौत कमीशनखोर अधिकारी खेल रहे जाँच जाँच का खेल…

Image1

सरगुजा समय अंबिकापुर -अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल अब कमीशनखोर अधिकारीयों के आगोश में होता दिख रहा हैं सरगुजा संभाग के एक मात्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब अधिकारीयों कों यहाँ आने वाले मरीजों से कोई सारोकार होता नहीं दिख रहा हैं आए दिन मरीजों की मौत हो रही हैं और प्रबंधन मुस्कुराते हुए जाँच करवाने उसके बाद कार्यवाही कराने जैसी बातें मात्र खानापूर्ति के हिसाब से कर रहे हैं इन कमीशनखोर अधिकारीयों के चेहरे में तनिक भी शिकन नहीं होती हैं की इनके लापरवाही के कारण मासूम मरीजों की लागातार मौत हो रही हैं.

बता दें की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज के दौरान लापरवाही और लगातार हो रही मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी हैं। जहां एक परिवार इलाज के लिए महिला मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे और इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों ने इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया गया है और परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।

जिस हिसाब से मेडिकल कॉलेज अस्पताल का हिसाब छल रहा हैं जो लापरवाही लागातार बार बार देखने कों मिल रही हैं जिसमे मरीजों की लागातार मौत हो रही हैं इससे यह सिद्ध होता हैं की वर्तमान में पदस्थ अधिकारीयों के बस की बात मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन कर पाना इनके बस की बात नहीं हैं जिसके वजह से लागातार लापरवाही सामने आ रही हैं जिससे मरीजों की मौत हो रही हैं।

इस तरह की बड़ी लापरवाही से सम्बंधित मंत्री कों चाहिए की लापरवाह अधिकारी और डॉक्टरो की छुट्टी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कर के मेहनती एवं जवाबदार अधिकारीयों डॉक्टरों कों मेडिकल कॉलेज के जवाबदारी दी जाए।



दरअसल अंबिकापुर के रहने वाला एक परिवार बीते दिन इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुँचा। जहां परिजनों ने इलाज करने के साथ मरीज को भर्ती करने की बात कही। लेकिन डॉक्टर ने कहा दवाई और इंजेक्शन दे दिया गया है। घर ले जा सकते हैं। परिजन फिर उसे घर लेकर चले गए। पुनः दूसरे दिन तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां फिर डॉक्टर ने इलाज करने के बाद घर ले जाने की बात कही। जब परिजन घर लेकर मरीज को पहुंचे। उसके कुछ देर बाद तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद आननफानन में मरीज को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही तरीके से इलाज करने का आरोप लगाया हैं।

इधर मेडिकल कॉलेज अधीक्षक ने मृतक परिवारों के बातों को सुनकर जांच कमेटी गठित किया गया है। इलाज में जिसके द्वारा भी लापरवाही की गई होगी। उन पर जांच के बाद दोषी डॉक्टर के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही गई हैं।

बहरहाल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही की वजह से लगातार यह दूसरी मौत है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन खानापूर्ति के नाम पर जांच टीम गठित कर मामले को रफा दफा करने में लगा रहता है। अब देखना होगा कि इस मामले के बाद स्वास्थ्य मंत्री संज्ञान लेते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

https://youtu.be/K2zqBw7VkYs?si=eNrjFCc-DeBxXqNj