• Sat. Dec 21st, 2024

अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज पर नगर निगम अंबिकापुर की दुर्गति, शहर की अव्यवस्थाओं से मुख मोड़ सम्बंधित अधिकारी सो रहें कुम्भकरणीय नीद सरगुजा का दुर्भाग्य…..

अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज पर नगर निगम अंबिकापुर की दुर्गति, शहर की अव्यवस्था से सम्बंधित अधिकारी सो रहें कुम्भकरणीय नीद सरगुजा का दुर्भाग्य….

 

शुभांकुर पाण्डेय सरगुजा समय समाचार अम्बिकापुर :- एक पुरानी कहावत हैं की अगर नगर का मुखिया ही लाचार एवं विवस कमजोर हो जाये तो आम जानता त्राहि -त्राहि हो जाएगी आम नागरिक का घर से निकलना मुहाल हो जायेगा ठीक इसी प्रकार अभी सरगुजा की आम जनता का हैं घर से निकलते ही खराब सड़क, बदबूदार नाली,बिना ढक्कन के खुली नाली, दिग्गज व्यापारियों के अवैध होर्डिंग, बिना नॉर्म्स पूरा किये निगम से NOC प्राप्त कर लेना थाना चौक से सार्वजनिक शौचालय गायब हो कर बड़ी बड़ी गुमटी लग जान जैसे बड़े बड़े कारनामें निगम के द्वारा बड़े आसानी से कर दिया गया जिसको देखते हुए आपको आगे ले चलते हैं खबर की ओर..

आपने एक बहुत पुरानी कहावत सुनी होंगी की ”अंधेर नगरी चौपट राजा टके से भाजी टके शेर खाजा‘ मतलब की अंबिकापुर नगर निगम की इस कदर दुर्गति हो चुकी हैं की अधिकारी भी एयर कंडीसन वाले ऑफिस रूपी रूम से बाहर नहीं निकलना चाह रहें जिससे कम से कम शहर के अवस्थाओ का मुआयना कर व्यवस्थाओ क़ो सुचारु ढंग से चला सके जिससे शहर की आम जनता राहत की सास ले सके परन्तु इतना करने के लिए निगम के आयुक्त महोदय एवं महापौर के पास फुर्सत ही कहाँ.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सरगुजा में लगभग लगभग हर राज्य के लोग निवास करते हैं यहाँ का वातावरण एवं सुंदरता सभी क़ो बड़ा पसंद आता हैं और माँ महामाया माँ का आशीर्वाद हमेशा सभी के ऊपर बरसता रहता हैं एक बार अन्य राज्य से यहाँ कमाने खाने, रोजी रोटी की तलाश में आने वाला व्यक्ति फिर यहाँ से जाना नहीं चाहता यह माताजी की कृपा एवं आशीर्वाद हैं. परन्तु यहाँ के निष्क्रिय अधिकारी एवं रसूखदार व्यापारी सरगुजा की सुंदरता पर ग्रहण लगाने से बाज नहीं आ रहें शहर के हर चौक चौराहो पर नो होर्डिंग जोन में अनाप सनाप तरीके से बड़े – बड़े होर्डिंग लगा कर शहर की मासूम जनता क़ो दुर्घटना होने वाले हालात में ला कर छोड़ दें रहें हैं.

सरगुजा समय के द्वारा पूर्व में भी दो बार खबर लगाया जा चूका हैं की शहर के महामाया चौक जिसमे सबसे ज्यादा ट्रैफिक होती हैं उस चौक में व्यापारियों के द्वारा चौक में स्थित स्तम्भ क़ो चारो तरफ से घेर कर बेखौफ होर्डिंग लगाया जा रहा हैं जिसकी जानकारी खबर के माध्यम से नगर निगम आयुक्त क़ो दो बार दी जा चुकी हैं परन्तु मजाल हैं की महोदय के कान में जुँ रेंग जाये और इन दुकानदारों पर कार्यवाही कर पाए.

हमने अपने पिछले खबर में बताया था की सदर रोड़ स्थित सोना महल, SBI के पास स्थित सुनीता साड़ी एवं अब बॉम्बे साड़ी का बड़ा होर्डिंग महामाया चौक के स्तम्भ में लगा कर शासन क़ो राजस्व का तो चपत लगा रही हैं परन्तु इस तरह के झूठे प्रचार से सरगुजा की मासूम जनता क़ो गुमराह किया जाता हैं.

अंबिकापुर नगर निगम की तमाम प्रकार की दुर्दशा यहाँ के आयुक्त महापौर एवं कमीशनखोर अधिकारी के कारण होना माना जा सकता हैं शहर में बड़े- बड़े ईमारत बना कर निगम से NOC की चाह रखने वाले शहर के लगभग 60% दुकानदारों के यहाँ वाशरूम तक की व्यवस्था भी नहीं हैं परन्तु शहर में बड़े- बड़े ईमारत बनाकर सरगुजा की मासूम जनता जो की एक आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र माना जाता हैं यहाँ की भोली भाली जनता क़ो ठगा जाता हैं इन बड़े- बड़े दुकानदारों एवं बेसमेंट से लेकर चार मंजिला ईमारत बना कर करोड़ों का मॉल रख कर सेफ्टी यँत्र का नामोनिशान नहीं रहता अगर गलती से आग लग जाये तो इन विज्ञापन के दम पर दुकान संचालित करने वालों के पास फायर सिस्टम के नाम पर कुछ नहीं और अगर हैं तो सिर्फ खानापूर्ति मगर रिश्वतखोर अधिकारी के दम पर इन्हे निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र बा इज्जत प्राप्त हो जाता हैं.

अगर नगर निगम आयुक्त के द्वारा शहर के दो चार बड़े -बड़े दुकानदारों के पास समस्त व्यवस्था की जानकारी का जायजा लेने एवं इन मनमाने होर्डिंग लगाने वालों पर कार्यवाही की गई रहती तो शहर साफ सुथरा होता जिसके लिए अंबिकापुर प्रसिद्ध हैं वह हो जाता…..

  • अगले अंक में पढ़े नगर निगम की शहर के अंदर सड़क पर हो रहें डामरीकरण की नौटंकी…

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z