सम्बंधित विभाग की चुप्पी का कारण क्या, होटल एवलोन के बाद अब इस निजी हॉस्पिटल में फर्जी NOC ? …..
सरगुजा समय अंबिकापुर :- सरगुजा के निजी होटलो एवं निजी अस्पतालों में आम नागरिकों के साथ – साथ सम्बंधित भवन में कार्यरत समस्त स्टॉफ के भी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरगुजा में फायर डिपार्टमेंट के अफसर की नीद कुम्भकरण के नीद से भी ज्यादा गहरी हो चुकी हैं जिसके कारण शहर में निजी हॉस्पिटल एवं होटलों में जम कर फायर सेफ्टी NOC के मामले में फर्जीवाड़ा किया जा रहा हैं। सम्बंधित फर्जी फायर NOC जारी करने वाला दलाल कौन हैं जो की शहर के बड़े -बड़े अस्पतालों एवं होटलों में फर्जी फायर NOC बाट रहा हैं और खुलेआम लोगों कों ठगने एवं आम नागरिकों कर जान के साथ खिलवाड़ करने का कार्य कर रहा हैं।
उक्त फर्जी रूप से फायर NOC देने वाले दलाल के ऊपर कोतवाली थाना में एक होटल संचालक ने अपराध दर्ज भी करवाया हैं परंतु उसके बाद भी शहर में खुलेआम रूप से फायर सिस्टम के NOC देने का खेल जम कर चल रहा हैं और दलाल रूपी आरोपी की इस तरह फर्जी NOC प्रदान करने का खेल बंद नहीं कर रहा बल्कि और जोर सोर से इस फर्जी NOC का खेल चल रहा हैं।

बता दे की कुछ दलाल जो की रायपुर बिलासपुर से सरगुजा में फायर सिस्टम का काम करने आते हैं और भवन में फायर सिस्टम के काम कों मात्र खानापूर्ति करके फर्जी फायर NOC प्रदान कर के चले जाते हैं इसमें सरगुजा में बड़ी बड़ी ईमारतो में अपने संस्थान कों खोलने वाले स्वामियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं इनके द्वारा फायर सिस्टम कों मात्र खानापूर्ति के नाम के लिए किया जाता हैं। इनका आम नागरिकों केसेफ्टी एवं जान बचाने के मामले में कोई लेना देना नहीं रहता हैं।
बिलासपुर – रायपुर के कुछ दलाल रूपी आरोपी जिसके नाम पर कोतवाली थाना में अपराध भी दर्ज हैं वो फर्जी रूप से सम्बंधित फायर डिपार्टमेंट के अफसरों का सील मोहर एवं हस्ताक्षर कों स्केन करके फर्जी तरीके से फायर NOC प्रदान कर रहे हैं और सम्बंधित बिल्डिंग या फिर वह अस्पताल हो होटल हो या मॉल हो के स्वामी चंद रूपए बचाने के चक्कर में इन दलाल रूपी आरोपियों के चक्कर में आ रहे हैं और जब मामला फसा देखते हैं तब थाना का रुख करते हैं।

सरगुजा में बड़े – बड़े ईमारतों में करोड़ों अरबों रूपए के लागत के साथ साज सज्जा रंग रोगन करवाया जाता हैं लेकिन आम लोगों के जान कों बचाने वाले उपकरण फायर फाइटिंग सिस्टम में लाख रूपए खर्च करने में पसीने छुट जाते हैं जिसका खामियाजा आम नागरिकों कों अपनी जान खो कर एवं भवन स्वामी कों ठगी का शिकार हो कर चुकाना पड़ता हैं।
अग्निशमन अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षरों से फायर एनओसी का फर्जी प्रमाण पत्र जारी कर होटल संचालक एवं निजी हॉस्पिटल से ठग लिए पैसे अभी तक दो लोगों की फायर NOC फर्जी मिली हैं जिसमे एक होटल एवं एक निजी अस्पताल हैं सम्बंधित विभाग के द्वारा इस तरफ के फर्जी NOC वाले भवन एवं संस्थानों की जाँच कर तमाम मामलों कों जाँच कर बड़ी कार्यवाही KARNE की आवश्यकता हैं जिससे बाहरी वेंडर सरगुजा में आकर आपराधिक प्रकरण ना कर पाए।

बता दे की शहर में फर्जी फायर NOC का खेल जम कर चल रहा हैं जहाँ अंबिकापुर में एक ऐसा ही मामला अंबिकापुर के महामाया चौक स्थित होटल एवलोन में फर्जी फायर NOC प्रदान किया गया था जिसके बाद उक्त होटल के मालिक ने कोतवाली थाना में अपराध दर्ज करवाया और बताया की ” मै समलाया मंदिर के पास बैंक आफ बडौदा के बगल मे अ0पुर का रहने वाला हूं महामाया चौक पास स्थित होटल एवलोन का संचालक हूं की मोबाईल नम्बर का धारक सुयश दाभडकर सा० तिलक नगर पिगले हाउस के पास बिलासपुर के द्वारा मुझे अग्नी सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर 8000 रू0 लेकर फर्जी प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसके सबंध मे कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन पेश कर रहा हूं नकल आवेदन जैल है- प्रति माननीय थाना प्रभारी महोदय कोतवाली थाना अम्बिकापुर सरगुजा विषय Fraud / Forgery माननीय मै अमनदीप सिंह छाबडा, Hotel Avalon Inn का संचालक हूं अपने साथ हुये Fraud की Complaint दर्ज कराना चाहता हूं।
मैने Suyash Dabhadker मो0न0 को 8000 Google Pay से Transfer किये थे उसने मुझे अपने पहचान Fire Department मे कार्यरत होते हुये बतायी मै उससे 2 सालो से संपर्क में था, उसने मुझे Fire की Noc देने का वादा कर मुझसे 8000 लिये मैने उसे 8000 दिये और उसने मुझे NOC प्रदान की मुझे NOC पर शक हुआ जाच करने पर पता चला की NOC फर्जी थी, यानी Fake थी, और वो Fire Department मे काम नही करता है इस लिये मेरे साथ हुये Fraud की Complain करना चाहता हूं कि Suyash Dabhadker पर कार्यवाही की जाये और उसका A/C Freege किया जाये Date 8-1-25 हस्ता0 अस्पष्ट

इस तरह से बिलासपुर रायपुर के दलालों द्वारा फायर सिस्टम के फर्जी NOC कों जम कर बाटा जा रहा हैं जिसके साथ ही अंबिकापुर के मिशन चौक निजी अस्पताल में भी फर्जी NOC प्रदान किया गया हैं।
ना जाने अंबिकापुर शहर एवं सरगुजा संभाग के साथ – साथ रायपुर बिलासपुर में इन दलालों के द्वारा कितने लोगों कों फर्जी NOC प्रदान किया गया होगा इसकी जाँच एवं कार्यवाही करने की अत्यंत आवश्यकता हैं क्योंकि इन दलालों के चक्कर में कई मासूमों कों अपनी जान गवाना पड़ा हैं और आगे भी इसी तरह पड़ेगा।
सरगुजा में फायर फर्जी NOC का खेल जम कर चल रहा हैं अगले खबर में पढ़े कैसे निजी गायत्री हॉस्पिटल में फायर डिपार्टमेंट के द्वारा कई कमियों कों गिनाते हुए NOC प्रदान नहीं किया गया उसके ठीक तीन महीने में उन्ही कमियों कों पूरा करने की बात कहते हुए अत्यंत गंभीर दबाव में फायर NOC प्रदान कर दिया।…
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z