सरगुजा समय अंबिकापुर :- भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के अवर सचिव रुपेश कुमार के द्वारा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को जांच के लिए भेजा पत्र
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर में भी की गई शिकायत
डी०के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा सरगुजा के तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा के विरुद्ध दिनांक 20.3.2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष दस्तावेजों सहित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि राजस्व प्रकरण क्रमांक 93/अ-21/21-22 पक्षकार कदम मंडल व अन्य प्रति राहुल गर्ग व अन्य के पुनर्वास भूमि को भू माफियाओं द्वारा तत्कालीन कलेक्टर अंबिकापुर को मोटी रकम खिलाकर एवं कदम मंडल जो कि दिल्ली में निवासरत है के नाम से फर्जी अधिकार पत्र बनाकर उसकी फर्जी हस्ताक्षर करके बिक्री कर दिया गया है। उपरोक्त प्रकरण 1/4/2022 को आवेदक कदम मंडल पत्नी स्व. अमूल्य मंडल निवासी सुभाषनगर स्थित पुनर्वास पट्टे की भूमि खसरा नंबर 223/12 तक पर 0.400 हेक्टेयर भूमि को अनावेदक राहुल गर्ग व अन्य के पास अंकल राशि रुपए 21 लाख में बिक्री करने का सौदा तय कर अनुमति हेतु आवेदन माननीय कलेक्टर महोदय सरगुजा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है तथा आवेदन प्रस्तुत दिनांक से महज एक महीना 15 दिन के भीतर ही तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा द्वारा भू माफियो से लाखों रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब के दर से अवैध तरीके से राशि ली गई और पुनर्वास भूमि बिक्री हेतु आदेश पारित कर दिया गया है।
राजस्व प्रकरण क्रमांक 196/अ-21/2017-18 पक्षकार गौरंग मंडल प्रति संदीप घोष आदेश दिनांक 26/5/2022 टोटल रकबा 29 डिसमिल, राजस्व प्रकरण क्रमांक 26/अ-21/19-20 पक्षकार कृष्णा मंडल प्रति मनोज गुप्ता आदेश दिनांक 19/5/2022 टोटल रकबा 5.50 डिसमिल, राजस्व प्रकरण क्रमांक 41/अ- 21/19-20 पक्षकार विचित्र मलिक प्रति हिमांशु शर्मा आदेश दिनांक 27/6/2022 टोटल रकबा 52 डिसमिल, राजस्व प्रकरण क्रमांक 196/अ-21/16-17 पक्षकार प्रफुल्ल प्रति शिवलाल जायसवाल आदेश दिनांक 19/5/2022 टोटल रकबा 0.280 हेक्टर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 231/अ-21/17-18 पक्षकार अनंत पाल व अन्य प्रति अजय अग्रवाल आदेश दिनांक 29/12/2021 टोटल रकबा 0.40 हेक्टर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 18/अ-21/18-19 पक्षकार जादू नाथ प्रति अजय अग्रवाल आदेश दिनांक 29/12/2021 टोटल रकबा 0.40 हेक्टर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 60/अ-21/19-20 पक्षकार विजय बैरागी प्रति अमित अग्रवाल आदेश दिनांक 21/7/2020 टोटल रकबा 0.640 हेक्टर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 91/अ-21/21-22 पक्षकार निर्मल हजारी प्रति प्रति श्यामल कुमार सिकदर व अन्य आदेश दिनांक 26/5/2022 टोटल रकबा 0.200, 0.120, 0.210, 0.078
हेक्टर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 86/अ-21/21-22 पक्षकार सुशांत वैध प्रति दिलीपधर दिनांक 26/5/2022 टोटल रकबा एक एकड़, राजस्व प्रकरण क्रमांक 87/अ-21/21-22 पक्षकार गौरांग मंडल प्रति सुभाष राय आदेश दिनांक 26/5/2022 टोटल रकबा 0.554 हेक्टर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 88/अ-21/21-22 पक्षकार श्याम पाल प्रति अशोक कुमार आदेश दिनांक 26/5/2022 टोटल रकबा 0.405 हेक्टर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 89/अ-21/21-22 पक्ष का सूजी नंदी प्रति राम अवतार अग्रवाल आदेश दिनांक 26/5/2022 टोटल रकबा 18 डिसमिल, राजस्व प्रकरण क्रमांक 90/अ-21/21-22 मैं दिनांक 26/5/2022 टोटल रकबा 0.060 हेक्टर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 92/अ-21/21-22 पक्षकार कमल राय प्रति राकेश रंजन चतुर्वेदी व अन्य आदेश दिनांक 26/5/2022 टोटल रकबा एक एकड़, राजस्व प्रकरण क्रमांक 49/अ-21/19-20 पक्षकार गीता व अन्य प्रति राधेकृष्ण गोयल आदेश दिनांक 26/5/2022 टोटल रकबा 1.250 हेक्टर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 85/अ-21/21-22 पक्षकार श्रीमती जोशना राय प्रति सीताराम अग्रवाल दिनांक 26/5/2022 टोटल रकबा 0.400 हेक्टर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 28/अ-21/21-22 पक्षकार मनीराम वह अन्य प्रति अमन गोयल आदेश दिनांक 29/12/2021 टोटल रकबा 0.034 हेक्टर, 41 डिसमिल, 034 हैक्टेयर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 98/ब-21/21-22 पक्ष का कृष्णा हलदार व अन्य प्रति इंद्रजीत मंडल व अन्य आदेश दिनांक 27/6/2022 टोटल रकबा 0.416 हेक्टर, राजस्व प्रकरण क्रमांक 71/अ-21/17-18 पक्षकार दिलीप व अन्य प्रति तापस दास आदेश दिनांक 29/12/2021 टोटल रकबा 0.292 हेक्टर, 55 डिसमिल, राजस्व प्रकरण क्रमांक 29/अ-21/20-21 पक्षकार रूमा राय उर्फ रोमा सिंह प्रति अनिल कुमार ताम्रकार आदेश दिनांक 6/1/2021 टोटल रकबा 1.30 एकड़ तत्कालीन कलेक्टर संजीव कुमार झा का स्थानांतरण कोरबा होने के बाद उपरोक्त सभी प्रकरणों में भू माफियाओं से मिली भगत कर करोड़ों रुपए की वसूली की गई और पुनर्वास की भूमि बिक्री की अनुमति प्रदान की गई है उसमें से आधे से अधिक की अनुमति एक ही दिनांक 26/5/2022 को प्रदान की गई है क्योंकि वह भू माफियाओं से मोटी रकम लेकर सभी प्रकरणों में एक ही दिन आदेश पारित किया गया है जो की साफ तरीके से भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है।
सरगुजा के पूर्व कलेक्टर संजीव झा के विरुद्ध प्रधानमंत्री कार्यालय को संपूर्ण दस्तावेजों के साथ शिकायत की गई थी जिस पर दिनांक 1/5/2024 को भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की अवर सचिव रुपेश कुमार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजते हुए जांच करने हेतु लिखा गया उक्त पत्र के प्रतिलिपि डी०के० सोनी को भी भेजी गई आब देखना यह है कि सरगुजा के तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा के विरुद्ध जांच की जा रही है कि नहीं इसके अलावा डी०के० सोनी के द्वारा दिनांक 21/3/2024 को उपरोक्त मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जिसकी भी जांच लंबित है।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z