अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले मालवाहक वाहन चालकों के विरुद्ध जिला मुख्यालय सहित समस्त थाना/चौकी मे अभियान चलाकर की गई कार्यवाही..

Views: 402

Share this article


सरगुजा समय अंबिकापुर :-

69 वाहन चालकों से कुल 82500/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल।

चेकिंग अभियान अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मालवाहक वाहन की बॉडी से बाहर तक सामान लोडकर परिवहन कर यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक से 20000/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल*।

अभियान अंतर्गत थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा 16 वाहन चालकों से 6900/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल*।

थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा 08 वाहन चालकों से 14000/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल*।

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा 03 वाहन चालकों से 4500 रुपये समन शुल्क किया गया वसूल*।

थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा 10 वाहन चालकों से 3000/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल*।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले मालवाहक वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करने हेतु कल दिनांक कों जिला मुख्यालय सहित समस्त थाना/चौकियो मे अभियान चलाया गया, जिले भर मे पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर मालवाहक वाहन की बॉडी से बाहर तक सामान लोडकर परिवहन करने वाले वाहन चालकों  सहित अन्य नियमो की अवहेलना करने वाले मालवाहक वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही कर कुल 69 प्रकरण दर्ज कर 82500/-  रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

कार्यवाही के दौरान थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मालवाहक वाहन की बॉडी से बाहर तक सामान लोडकर परिवहन कर यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही कर 20000/- समन शुल्क वसूल किया गया हैं, थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा 16 वाहन चालकों से 6900/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा 08 वाहन चालकों से 14000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा 03 वाहन चालकों से 4500 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा 10 वाहन चालकों से 3000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा 06 वाहन चालकों से 1800/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा 05 वाहन चालकों से 1500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा 01 वाहन चालकों से 1000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा 02 वाहन चालको से 2000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।

रुपये पैसे की मांग कर मारपीट करने के मामले मे शामिल 02 आरोपी गिरफ्तार
सीएम विष्णुदेव साय ने कीर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों से की बात, जाना हाल चाल, दिलाया इस बात का भरोसा

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like