• Sun. Sep 8th, 2024

अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले मे 08 लीटर 460 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब किया गया जप्त आरोपी गिरफ्तार

Apr 23, 2024

सरगुजा समय अंबिकापुर
🔷 *थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी कों किया गया गिरफ्तार*।
🔷 *आरोपी के कब्जे से जप्त अवैध अंग्रेजी शराब जम्मू स्पेशल व्हीस्की 180 एम. एल. 47 नग  कुल किमती लगभग 5640/- रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल किया गया बरामद*।
🔷 *नशीले पदार्थो के अवैध खरीद फरोख्त मे शामिल आरोपियों पर लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही*।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत अवैध शराब बिक्री के मामलो मे लगातार संदेहियो/आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि घटना दिनांक 22/04/24 कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध युवक अपने कब्जे मे भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब रखकर मोटरसायकल मे परिवहन कर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा हैं।

⏩ सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डिगमा रोड पर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम मनीष कुमार नागेश उम्र 27 वर्ष साकिन महामाया पारा थाना अम्बिकापुर का होना बताया, जो आरोपी के कब्जे मे रखे पिट्ठू बैग मे से जम्मू स्पेशल व्हीस्की 180 एम.एल. कुल 47 नग, कुल मात्रा 08 लीटर 460 मिलीलीटर कुल किमती लगभग 5640/- रुपये जप्त किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 225/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दुपहिया वाहन जप्त किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, आरक्षक अतुल सिंह,बृजेश राय, अनिल सिंह, मनीष सिंह, रामजी खलखो शामिल रहे।