• Wed. Dec 11th, 2024

छत्तीसगढ़ : नोटों से भरी कार हुई बरामद: कार में मिला 500-500 की गड्डियों का जखीरा, पुलिस कर रही है पूछताछ

कबीरधाम :- छत्तीसगढ़ में नोटों से भरी कार पुलिस ने पकड़ी है। कार में तीन लोग सवार थे, 3 व्यक्तियों से नगद 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रू बरामद किये गये हैं। ये पूरी कार्रवाई कबीरधाम में हुई है। चिल्फी पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नही है। मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर जा रहे थे। संदिग्ध कार की चेकिंग के दौरान ये बड़ी रकम मिली है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बार्डर पर अवैध तस्करों एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया है।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी उमाशकर राठौर के कुशल नेतृत्व में बाना चिल्ली टीम द्वारा आबकारी चेकपीस्ट के पास संदिग्ध वाहनों का लगातार सघन चेकिंग किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मण्डला तरफ से एक नीला रंग का मारुजि एस कास कार क्रमांक एमपी-51. सीए-9891 आयी, जिसे रोका गया। कार में 3 लोग बैठे थे। नाम पता पुछने पर अपना नाम -01. गगन जैत्त पिता स्व. गिरीश जैन उम्र 33 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र. 02. अमन जैन पिता स्व. गिरीश जैन उम्र-30 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र., 03. नवीन ठाकुर पिता ताराचंद्र ठाकुर उम्र-25 साल सा. हेजा नगर थाना महराजपुर जिला-मण्डला म.प्र., बताया

पुलिस ने जब कार की चेकिंग शुरू की, तो कार की डिग्गी में अलग-अलग थैलियों में 500-500 सौ रुपये की गड्डियां मिली। वाहन कमांक एमपी-51. सीए-9891 एवं बाहन में बैठे 03 व्यक्तियों को थाना परिसर लाकर उक्त वाहन में रखे नोटों से भरे थैलियों को निकालकर नोट गिनने वाले मशीन मंगवाकर नोटों का गिनती की गया। गिनती करने पर 500-500 सौ सपये के 455 गड्डियां मिली।  प्रत्येक गड्डियों में 500 रु. के 100 नग नोट यानि एक गड्डी में 50 हजार रू.है। नोट की संख्या 45500 हजार नग नोट जुमला राशि कुल 2,27,50000/ रूपये अक्षरी में 2 करोड़ सत्ताईस लाख पचास हजार रूपये है।

संदेहियों ने बताया कि वो सभी रायपुर में प्रापर्टी खरीदने के नाम पर ये रकम ले जा रहे थे। जप्त रकम के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिस पर ये कार्रवाई की गयी है। मामले को आबकारी विभाग के सुपूर्द किया जायेगा।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z