सरगुजा समय छत्तीसगढ़ –
छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन की ताबड़तोड़ सरकार बनी जिसको लेकर आम नागरिकों के मन दिमाग में ऐसा धारणा बना डाला कि अब यह ट्रिपल इंजन की सरकार सरगुजा संभाग में इस कदर विकास करेगी कि बड़े – बड़े मेट्रो सिटी फेल हो जाएंगे। क्योंकि वर्षों की मांग थी कि छत्तीसगढ़ में सरगुजा का मुख्यमंत्री बने जिसके बाद सरगुजा का दुःख दर्द समझते हुए सरगुजा का विकास हो परन्तु हुआ उल्टा।
सरगुजा संभाग में सांसद, विधायक मंत्री तमाम VIP कल्चर वाले नेताओं का अब सरगुजा में हाल बुरा है इनके द्वारा आम जनता एवं आम जनता की समस्याओं एवं उनके नजरों से अपने चेहरे छुपाते चल रहे है हो भी क्यों न इन VIP कल्चर फॉलो करने वाले सांसद विधायक एवं मंत्रियों की बोलती जो बंद हो गई है।

बात चाहे शहर के अंदर के सड़कों की हो या शहर के बाहर के सड़कों की आम नागरिकों का तो यह भी कहना है कि अब इसे सड़क कह कर सड़क का अपमान नहीं करना है क्योंकि सड़क के नाम पर आम नागरिकों को खेत खलिहान एवं भारी भरकम गड्ढों की सौगात आम नागरिकों के ट्रिपल इंजन के सरकार में मिली है।

अंबिकापुर रामानुजगंज रोड़ में सैकड़ों वाहनों की संख्या में कई किलोमीटर तक जाम लगे पड़े है ट्रक से लेकर सवारी वाहन से लेकर एंबुलेंस जैसे तमाम गाड़ियों का तांता इस घटिया सड़क के चक्कर में लगी पड़ी है। परन्तु मजाल है कोई नेताजी मंत्री जी विधायक महोदय एवं सांसद जिन्हें सिर्फ पब्लिसिटी बटोरने से ही फुरसत नहीं रहती ये वही सांसद है जब तीन दिन के मैनपाट में भाजपा के दिग्गज़ नेताओं का पिकनिक नुमा शिविर का आयोजन किया गया था तब यह सांसद महोदय खरसिया रोड में पानी में उतर कर सड़क का मुआयना कर रहे थे हालांकि उस मुआयना का कोई लाभ आम नागरिकों को नहीं हुआ बस सांसद को थोड़ा पब्लिसिटी बटोरने का मौका मिल गया।

इस ट्रिपल इंजन की सरकार में ऐसा नहीं हुआ है कि विकास नहीं हुआ विकास हुआ है पर इनके स्वयं के नेताओं का सरगुजा में भाजपा के जीत दर्ज होते ही विधायक मंत्री जो कभी बड़ी मुश्किल से स्कॉर्पियो वाहन में चल पाते थे अब बड़े धड़ल्ले से VIP वाहन फॉर्च्यूनर एवं VIP नंबर के साथ धड़ल्ले से फर्राटा भरा जा रहा है। अब इनके फर्राटे भरने वाले वाहनों से खराब सड़क के वजह से धूल कीचड़ उड़ कर अगर आम नागरिकों को पड़ता है तो आम नागरिकों की गलती है क्योंकि इस तरह के VIP कल्चर वाले नेताओं के वाहनों वाहनों के काफिला के इर्द गिर्द भी नहीं भटकना चाहिए ताकि धूल कीचड़ का सामना न करना पड़े।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z