सरगुजा समय अंबिकापुर :- सरगुजा संभाग में पुलिसिया व्यवस्था की लागातार दुर्दशा एवं किरकिरी होती दिख रही हैं. संभाग में लागातार बढ़ते अपराधों में लगाम लगाने की काबलियत शायद अब संभाग के मुखिया के पास नहीं बची हैं जिसकी चर्चा लागातार शहरों के सड़कों में आम नागरिकों के बिच हो रही हैं।
अगर बात करें पिछले दो से तीन वर्षो में तों सरगुजा संभाग में लागातार बड़े – बड़े आपराधिक मामले देखने कों मिल रहे हैं परंतु उसके बाद भी संभाग के मुखिया की आँख नहीं खुल रही इस तरह से तमाम अपराधों से नजरबंद करके अपने एयर कंडीशन रूपी कार्यालीन रूम में बैठ कर सिर्फ आश्वाशन – आश्वासन का खेल खेल रहे हैं।

अब इस तरह के बड़े बड़े अपराधों के बढ़ते ग्राफ कों नजरअंदाज करने का मुख्य कारण क्या हैं यह तों सरगुजा संभाग के मुखिया ही जान सकते हैं या फिर भगवान खैर आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरगुजा संभाग में पुलिसिया कार्यशैली पर आम नागरिकों के द्वारा काफ़ी गंभीर सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
आपको बता दे की एक समय ऐसा था की सरगुजा अपने खूबसूरती एवं उचित वातावरण प्राकृतिक सौन्दर्य की वजह से चारो तरफ चर्चाओं में बना रहता था परंतु अब यहाँ की हालत बत्तर हो गई हैं बढ़ते अपराध एवं कुकुरमुत्ते की तरह पनपने अपराधियों की वजह से सरगुजा की खूबसूरती में ग्रहण लग गया हैं। बता दे की अब सरगुजा संभाग लागातार बड़े- बड़े आपराधिक घटनाओं के कारण चर्चा में बना रहता हैं जिसका मुख्य कारण सरगुजा संभाग के मुखिया की ही आम नागरिकों द्वारा मानी जा रही जिस तरह से शहर में चर्चाओं का दौर जारी हैं उसमे सरगुजा के मुखिया जिसकी नजरबंदी, उदासीनता एवं ढुलमूल स्थिति के कारण पुलिसिया व्यवस्था एवं पुलिस की कार्यशैली पर दाग़ लगाने वाली छबि बना डि गई हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में पुलिसिया व्यवस्था के ध्वस्त एवं ढुलमूल स्थिति की अगर बात की जाए तों तमाम काबिल अफसरों कों स्वतंत्र रूप से कार्य करने की छुट ही नहीं दी जा रही तमाम प्रकार की बंदिश में रख कर उन्हें कटपुतली की तरह नचाया जाता हैं पुलिसिया राजनीतिक एवं आर्थिक निजी लाभ के चक्कर में थाना प्रभारी से लेकर आरक्षक तक के कई बार जबरिया ताबदले होते हैं जिससे पुलिस विभाग में पुलिसकार्मियों पर विभाग के आला अफसर का भय एवं आर्थिक कोष दोनों बरकरार रहे।
सरगुजा संभाग में पुलिसिया व्यवस्था पर आम नागरिकों द्वारा सोशल मीडिया में अलग – अलग अपने भड़ास निकाले जा रहे हैं ऐसा ही एक वीडियों सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा हैं जिसमे सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों से एक मीडिया कर्मी ने यहाँ की ध्वस्त पुलिस व्यवस्था बढ़ते आपराधिक मामलों एवं पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल किया तों महोदय के द्वारा इस कदर चुप्पी साध ली गई जैसे मानो की उन्हें सांप सूंघ गया हो।

सरगुजा की तमाम गंभीर घटनाओं कों देखते हुए शहर की आम जनता का सर्वप्रथम यह सवाल समने आ रहा हैं की पुलिस किस व्यक्ति या किस आला अफसर के दबाव में भीगी बिल्ली बनी हुई हैं ऐसा कौन सा आला अफसर सरगुजा संभाग में पुलिस विभाग में हैं जिसके रहते सरगुजा संभाग में अपराधों एवं अपराधियों की संख्या में लागातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं और सरगुजा पुलिस की छबि धूमिल हो रही हैं। खैर यें पब्लिक हैं सब जानती हैं?
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे की सूरजपुर निवासी संजय सिंह जो की पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं जिनकी अंबिकापुर से बस झारखण्ड के लिए चलती हैं जिसकों प्रतिदिन बंगाली चौक में छोड़ने एवं डीजल भरवाने जाते हैं इसी क्रम में शुक्रवार कों रात लगभग 10:00 बजे अंबिकापुर गाँधी चौक की तरफ से बंगाली चौक अपने थार वाहन से जा रहे थे की तभी शिवधारी कॉलोनी के पास पहुंचते ही अगली तरफ से डिवायडर के कट से काले कलर की वरना कार अचानक घूस सड़क के इस पार आ गई जिसके बाद थार चालक संजय सिंह अचानक वाहन कों देखकर कंट्रोल नहीं कर पाय और थार और वरना कार की टक्कर हो गई।
https://www.facebook.com/share/v/1Wv6dLWjn4/?mibextid=oFDknk
इस लिंक कों खोलने और देखने से पहले आप दिल दिमाग़ से मजबूत हो तभी देखें अन्यथा इस वीडियों से दूर रहे
जिसके बाद थार कार से उतर कर संजय सिंह वरना कार सवार से पूछने गए की किसी कों छोट तों नहीं आई इसी बिच कार सवार डॉक्टर कुरैसी ने अपने भाई कों बुला लिया जिसके बाद वसीम कुरैशी ने बर्बरता पूर्वक संजय सिंह की निर्मम पिटाई की जिसमे संजय सिंह के सर कों बिजली ट्रांसफार्मर के पोल में कई बार पटका उसके बाद अलग लोहे की पोल में अलग सर कों पटका इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना और वायरल वीडियों में स्पष्ट दिख रहा हैं की बिजली के ट्रांसफार्मर में धकेल के संजय सिंह का जान लेने की भी पूरी मनसा थी एवं जान लेने का भी प्रयास किया गया लेकिन वहां पर मौजूद कुछ लोगों के मना करने पर संजय सिंह कों ट्रांसफार्मर में नहीं धकेला गया और बेदम पिटाई किया गया जिससे संजय सिंह के सर में काफ़ी गंभीर चोटे आई हैं जिसके ईलाज के अस्पताल में एडमिट हैं।
जिसके बाद थार कार से उतर कर संजय सिंह वरना कार सवार से पूछने गए की किसी कों छोट तों नहीं आई इसी बिच कार सवार डॉक्टर कुरैसी ने अपने भाई कों बुला लिया जिसके बाद वसीम कुरैशी ने बर्बरता पूर्वक संजय सिंह की निर्मम पिटाई की जिसमे संजय सिंह के सर कों बिजली ट्रांसफार्मर के पोल में कई बार पटका उसके बाद अलग लोहे की पोल में अलग सर कों पटका इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना और वायरल वीडियों में स्पष्ट दिख रहा हैं की बिजली के ट्रांसफार्मर में धकेल के संजय सिंह का जान लेने की भी पूरी मनसा थी एवं जान लेने का भी प्रयास किया गया लेकिन वहां पर मौजूद कुछ लोगों के मना करने पर संजय सिंह कों ट्रांसफार्मर में नहीं धकेला गया और बेदम पिटाई किया गया जिससे संजय सिंह के सर में काफ़ी गंभीर चोटे आई हैं जिसके ईलाज के अस्पताल में एडमिट हैं।

इसी क्रम में लागातार अब यह मामला तूल पकड़ता एवं हाई प्रोफ़ाइल बनता नजर आ रहा जगह – जगह संजय सिंह के ऊपर हमला करने वाले खुखार आरोपी वसीम कुरैशी एवं अन्य आरोपियों कों पकड़ने के लिए समस्त हिन्दू समाज प्रदर्शन कर रहा हैं और सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल कों ज्ञापन देते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है।
तमाम प्रकार के बढ़ते अपराधों के बिच आम नागरिकों द्वारा तरह – तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं जिसमे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार होने के बावजूद पुलिसिया व्यवस्था में कसावट नहीं हैं जबकि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री एवं DGP का सख्त निर्देश हैं की अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही एवं अपराधों में लगाम लगाना हैं परन्तु सरगुजा में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री एवं DGP के आदेश कों अनदेखा करते हुए अपना अलग राग अलापा जा रहा हैं जिसके कारण सरगुजा में गली- गली में अपराधी कुकुरमुत्ते की तरह पनप रहे हैं।

सरगुजा संभाग में लागातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों एवं अपराधियों के वार से पुलिस विभाग भी नहीं बचा हैं सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी एवं पुत्री के दोहरे हत्याकांड जैसे गंभीर मामले घटने के बावजूद आरोपियों कों कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा अपने दामादरूपी सेवा सत्कार करते हुए जेल में भी मोबाईल गांजा जैसे चीजों कों उपलब्ध करवाया जा रहा था।
इस तरह के तमाम आरोपियों कों कुछ दलालीपूर्वक कृत्य करने वाले पुलिस कर्मियों के वजह से सच्चे ईमानदार पुलिस कर्मियों की छबि भी धूमिल होती नजर आ रही हैं।
मामले की गंभीरता और कुररता कों देखते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव एवं वर्तमान सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से गंभीर चिंता व्यक्त की हैं
शहर में चर्चाओं का जोर बड़ा तगड़ा जारी हैं जिसमे लोगों ने राज्य में भाजपा की विष्णु सरकार एवं गृहमंत्री से तबादला एक्सप्रेस चलाने की उम्मीद कर रही हैं जिससे सरगुजा संभाग में सम्बंधित विभाग में तेज तर्रार मुखिया का आगमन हो जिससे सरगुजा संभाग में बढ़ रहे अपराधों एवं कुकुरमुत्ते की तरह पनप रहे अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके।
https://www.facebook.com/share/v/1Wv6dLWjn4/?mibextid=oFDknk
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z