सरगुजा समय अंबिकापुर :-
एक पुरानी कहावत है की चोर चोरी से जाए पर हेरा फेरी से ना जाए ठीक इसी कहावत को चरितार्थ करता है सट्टा किंग आयुष सिन्हा उर्फ़ दीप सिन्हा बता दें की सट्टा खिलवाने के आदतन आरोपी दीप सिन्हा द्वारा सरगुजा आईजी को एक शिकायत पत्र लिखा था जिसमे उसने स्थानीय पुलिस पर आरोप कगाया था की उसके द्वारा सट्टा नहीं खेलवाया जाता है उसके बाद भी पुलिस उस पर कार्यवाही करने का दबाव बनाते रहती है मतलब सट्टा किंग के हौसले इस कदर बुलंद है की आईजी तक को गुमराह करने के नियत से पत्र लिख कर भ्रमित करता है और कुछ पुलिस कर्मियों को जिला से बाहर का रास्ता दिखवा देता है मतलब की सट्टा किंग के इसारे मात्र से पुलिस विभाग में कोन कहाँ रहेगा उसका फैसला सट्टा किंग एवं इसके चहते नेताओं द्वारा तत्काल कर लिया जाता है बारहाल यह सट्टा किंग अभी पुनः पुलिस की कार्यवाही में आ चूका है सट्टा खेलवाने का यह पुराना आदतन आरोपी है इसके प्रताड़ना से एक व्यक्ति आत्महत्या तक कर चूका है ऐसा भी एक मामला पिछले वर्ष सामने आया था जिसमे पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध भी किया है.
मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर लाखो करोडो का दाव लगाने वाले 03 मास्टरमाइंड सटोरियों को पकड़ने मे सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है। आदतन आरोपी से 19 नग मोबाइल एवं 20100/- रुपये नगद बरामद भी किया है। बता दें की आरोपियों द्वारा अपने जान पहचान के लोगो कों मोबाइल मे स्काईएक्सचेंज का लिंक भेजकर अवैध सट्टा खिलाने का किया जा रहा था काम।
बड़े पैमाने में सट्टा खेलवाने के आरोप में पूर्व में कई कार्यवाही होने वाले आदतन आरोपी एवं उसके गुर्गो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 19 नग मोबाइल, 03 नग पासबुक, 02 नग चेकबुक, 21 नग एटीएम कार्ड, 20100/- रुपये नगद एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किया गया है।
आरोपियों से जप्त मोबाइल मे फ़ोन पे ऐप मे लेन देन सम्बन्धी सट्टा खेलने एवं खिलाने के साक्ष्य मिलने पर एवं सट्टा मे हार जीत का लेखा जोखा रखने हेतु प्रयोग किये गए दस्तावेजो से पुष्टि होने पर सटोरियों के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही।
बता दें की आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 13/05/24 कों थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम कों दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि तीन सटोरी आयुष सिन्हा उर्फ़ दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू, शुभम केशरी मिलकर अपने सम्पर्क एवं जानपहचान के लोगो कों स्काईएक्सचेज लिंक भेजकर आईपीएल मैच गुजरात टाइटन्स व कोलकता किंग राइडर्स के बिच चल रहे टी-20 मैच में ऑनलाईन सट्टा खेलने व खेलाने का काम कर रहे है। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेड कार्यवाही करने पर तीन संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल ऑपरेट करते हुए मिले, पुलिस टीम द्वारा तीनो संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा उम्र 30 साल (02) अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू उम्र 30 साल (03) शुभम केसरी उम्र 28 साल सभी साकिन सत्तीपारा शिव मंदिर के पास अम्बिकापुर का होना बताये, आरोपी अमित मिश्रा ऊर्फ पहलू से जप्त एप्पल मोबाइल फ़ोन आईफोन-15 से वाटसअप ऐप मे किये गए चैट, फोन पे ऐप में लेन देन संबंधि सट्टा खेलने व खेलाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ, आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा से सट्टा खेलने व खेलाने वाले लोगों द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड, तथा शुभम केशरी से हार जीत का लेखा जोखा रखने से संबंधित सट्टा खेलने व खेलाने वाले लोगों का पासबुक व चेक बुक तथा मोबाइल जिसमें सट्टा खेलने वाले लोगों का फोन पे एप्लीकेशन डाउनलोड कर पैसे की लेन देन रखने हेतु साक्ष्य पाये जाने से तीनों आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 19 मोबाइल नग, 03 नग पासबुक , 02 नग चेकबुक, 21 नग एटीएम कार्ड एवं 20100 रुपये नगद व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया हैं,
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध पूछताछ किये जाने पर तीनो सटोरियों/आरोपियों द्वारा मिलकर अपने सम्पर्क एवं जानपहचान के लोगो कों स्काईएक्सचेज लिंक भेजकर आईपीएल मैच गुजरात टाइटन्स व कोलकता किंग राइडर्स के चीच चल रहे टी-20 मैच में ऑनलाईन सट्टा खेलने व खेलाने का अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 325/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले मे तीनो आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना अम्बिकापुर से उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय,सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह,आरक्षक उपेंद्र सिंह, मंटू गुप्ता, रिंकू गुप्ता शिव राजवाड़े शामिल रहे।