• Sun. Sep 8th, 2024

ग्राम सुखरी में जमीन के घरेलु विवाद में महिला कांस्टेबल के द्वारा किसान को धमाकाने के वजह से हुई मौत का लग रहा आरोप?

Jul 1, 2024

सरगुजा समय –अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुखरी में महिला कांस्टेबल के द्वारा जमीन के घरेलू विवाद के मामले में पूछताछ करने के दौरान किसान की मौत हो गई हैं। दरअसल यह पूरा मामला सरगुजा जिले के ग्राम सुखरी का है। जहां बीते दिनों जमीन के घरेलू विवाद को लेकर गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसका बयान लेने महिला जांच अधिकारी एवं महिला कांस्टेबल किसान के घर पहुंचे।

जहां बयान दर्ज करने के दौरान महिला पुलिस अधिकारी ने किसान को फटकार लगाया गया और उसके बाद किसान की तबीयत बिगड़ गई और उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। इधर महिला पुलिस अधिकारी पर परिजनों ने धमकाने का आरोप लगाते हुऎ करवाही की मांग की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से शिकायत कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। करवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आंदोलन की चेतअवनी भी दी गई है। इधर नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाने से हेड कांस्टेबल महिला और महिला आरक्षण साथ में गई हुई थी और किसी मामले की जांच की जा रही थी। मौके पर कुछ हुआ होगा उसकी जांच की जा रही हैं।

https://youtu.be/jFA1xmFoFc0?si=loKhtUQWlzcHyo_w