• Sun. Sep 8th, 2024

नाबालिग कों शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने के मामले मे आरोपी कों चंद घंटे मे किया गया गिरफ्तार

May 24, 2024

🔷 थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।

🔷 नाबालिग बालिकाओं सम्बन्धी गंभीर अपराधों मे सरगुजा पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्यवाही।

 सरगुजा : पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत गंभीर अपराधों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 23/05/24 कों थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम ससौली छिरोपारा निवासी लक्ष्मीकान्त मरावी से बातचीत के दौरान प्रार्थिया का जानपहचान हुआ था, घटना दिनांक 14/02/21 कों लक्ष्मीकान्त मरावी प्रार्थिया कों शादी करने की बात बोलकर झांसे मे लेकर बहला फुसला कर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया हैं एवं घटना दिनांक के पश्चात दिनांक 14/05/24 तक अन्यत्र अन्यत्र जगह ले जाकर लगातार दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं, और अब आरोपी लक्ष्मीकान्त मरावी शादी करने से इंकार कर रहा हैं, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 139/24 धारा 363, 366 (क) 376 (2) (ढ), 313 भा.द.वि., पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम लक्ष्मीकान्त मरावी उम्र 19 वर्ष साकिन ससौली छिरोपारा थाना लुन्ड्रा जिला सरगुजा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक सम्पत पोटाई,जितेंद्र कुमार, मानिक राम, सत्यनरायण पाल, आरक्षक हेमंत लकड़ा, वीरेंद्र खलखो सैनिक फुलेश्वर प्रजापति शामिल रहे।