• Tue. Dec 24th, 2024

महतारी वंदन योजना में धोखाधड़ी को लेकर Sunny Leone का कड़ा रिएक्शन, Instagram स्टोरी पर लिखी…

Dec 24, 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रही महतारी वंदन योजना से जुड़े एक हैरान कर देने वाले मामले ने सभी का ध्यान खींचा है। बस्तर जिले के तालुर गांव में राज्य सरकार की योजना में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के नाम पर फर्जीवाड़ा कर हर महीने 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा रहे थे। अब इस मामले पर सनी लियोन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कड़ी निंदा की है।

Sunny Leone का आया रिएक्शन

दरअसल सनी लियोनने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की है। एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में लिखा- “छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी की घटना के बारे में जानना दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां मेरी पहचान/नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना का इस तरह से दुरुपयोग और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाना दुखद है. मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं और इस मामले की पूरी तरह से जांच करने और समाधान करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करती हूं।”

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर मामले को उजागर किया था। यह पूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है। इस गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोन और पति जॉनी सिंस के नाम का आवेदन डाला गया था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड किया। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ।

वहीं, आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी है, जिसने सनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था। सत्यापन के बाद छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के लिए इस फॉर्म को पात्र घोषित कर दिया गया। इसके बाद इस खाते में मार्च 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक हर महीने 1 हजार रुपए की राशि डाली गई। कुल मिलाकर 10 हजार रुपए में जमा किए जा चुके हैं।

वहीं, सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए योजना का लाभ लेने वाले वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकरण पर गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त किया गया है। पर्यवेक्षक प्रभा नेताम और परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। वहीं तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z