शहर मे कुल 11 पार्किंग स्थल का निर्धारण कर यातायात जाम की समस्याओ कों दूर करने यातायात पुलिस का अमला रहेगा सड़को पर मौजूद।
ट्रैफिक एडवायजरी दिनांक 12/10/24 कों दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक के लिए की गई हैं जारी।
सरगुजा- दिनांक 12/10/2024 को विजयादशमी पर्व के अवसर पर आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत् रखते हुये अम्बिकापुर शहर एवं अम्बिकापुर से होकर आने-जाने वाली वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसलिए सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक के लिए) जारी किया गया है, जो निम्नानुसार है-
(01):- मनेन्द्रगढ़ रोड़, बनारस रोड की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर मोड़, कन्या परिसर रोड़ होते हुये गंगापुर मोड़ मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड़, बस स्टैण्ड होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें। (डायवर्सन मार्ग हेतु दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं भारी वाहनों हेतु नो इंट्री शाम 04 बजे से रात्रि 10 बजे तक की जायेगी।)
(02):- गढ़वा रोड़, प्रतापपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक, भारतमाता चौक, बस स्टैण्ड की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें। (डायवर्सन मार्ग हेतु दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं भारी वाहनों हेतु NO ENTERY शाम 04 बजे से रात्रि 10 बजे तक की जायेगी।)
(03):- रायगढ़ रोड़, बिलासपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, नया बस स्टैण्ड, मासूम अस्पताल के पास गंगापुर मोड, माखन विहार तिराहा एमजी रोड़ की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें। (डायवर्सन मार्ग हेतु दोपहर 02. 00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं भारी वाहनों हेतु NO ENTERY शाम 04 बजे से रात्रि 10 बजे तक की जायेगी।)
(04):- आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन को अम्बिकापुर शहर आने एवं बाहर जाने के लिए छूट रहेगा।
दिनांक 12.10.2024 को विजयादशमी पर्व के अवसर पर आवागमन एवं वाहन पार्किंग हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल की जानकारीः-
वाहन पार्किंग स्थल क्रमांक 01:- P-01 (व्हीआईपी पार्किंग)
:- मंच में बैठने वाले सभी व्हीआईपी व्यक्तियों के वाहन हेतु पार्किंग स्थल। (निर्धारित पासधारी हेतु)
P-02 (हॉकी मैदान)
:- ड्यूटी में कार्यरत सभी अधिकारी / कर्मचारियों हेतु वाहन पार्किंग स्थल।
P-03 (पी.जी. कॉलेज मुख्य प्रवेश द्वार के अंदर पार्किंग में)
:- ड्यूटी में कार्यरत सभी अधिकारी / कर्मचारियों हेतु वाहन पार्किंग स्थल।
P-04 (बी.टी.आई मैदान)
:- मीडिया संस्थान के सदस्यों के वाहन हेतु एवं आकाशवाणी चौक से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल।
P-05 (नवापारा चर्च के सामने मैदान)
:- आकाशवाणी चौक से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल।
P-06 (सेंट जेवियर स्कूल मैदान)
:- आकाशवाणी चौक से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल।
P-07 (बनारस रोड़ स्थित आलोक दुबे के प्लाट के बगल में)
:- बनारस रोड़ की ओर से आने आम जनता के टू-व्हीलर वाहन हेतु पार्किंग स्थल ।
P-08 (पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान प्रवेश द्वार रिंग रोड)
:- रायगढ़ रोड़, बिलासपुर रोड़ एवं शहर के अन्य मार्गों की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल।
P-09 (किसान राईस मिल)
:- मनेन्द्रगढ़ रोड़ की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल।
P-10 (राजमोहनी देवी भवन के आगे एवं पीछे मैदान)
:- अम्बिकापुर की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग स्थल।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z