• Thu. Mar 13th, 2025

अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, कुल 09 प्रकरणों मे 46 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमती मशरुका 6150/- रुपये किया गया जप्त

Mar 13, 2025



सरगुजा समय अंबिकापुर:-
🔷 थाना कोतवाली गांधीनगर, थाना मणिपुर, थाना लुन्ड्रा, थाना सीतापुर, पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे 09 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार।


🔷 पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा सार्वधिक 20 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त, प्रकरण के आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया गया पेश।


🔷 सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने के मामले मे थाना कोतवाली, थाना बतौली एवं थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 07 प्रकरण किये गये दर्ज।


🔷 अवैध रूप से अंग्रेजी बियर बिक्री करने के मामले मे थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 06 नग बियर कुल मात्रा 3.9 लीटर कुल किमती 1350/- रुपये किया गया बरामद।


⏩ आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध महुआ शराब, अंग्रेजी शराब की खरीद बिक्री मे शामिल संदेहियो/आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में कल दिनांक कों थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर, थाना मणिपुर, थाना लुन्ड्रा, थाना सीतापुर पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के मामलो मे कार्यवाही करते हुए कुल 09 आरोपियों के कब्जे से कुल 46 लीटर अवैध महुआ शराब किमती लगभग 6150/- रुपये जप्त किया गया, इसके साथ हि अवैध रूप से अंग्रेजी शराब (बियर) की बिक्री करने के मामले मे थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 06 नग बियर कुल मात्रा 3.9 लीटर कुल किमती 1320/- रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की गई हैं। अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा दौरान पेट्रोलिंग सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी सख़्ती से कार्यवाही की गई, मामले मे थाना कोतवाली, थाना बतौली एवं थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 07 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

⏩ थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपिया *(01) बबीता सारथी उम्र 30 वर्ष साकिन सत्तीपारा दीवान तालाब के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर* के कब्जे से से 03 लीटर महुआ शराब कुल किमती 300/- रुपये बरामद किया गया, थाना कोतवाली के दूसरे प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी *(02) तेज प्रताप यादव उम्र 45 वर्ष साकिन झंझटपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर* के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 300/- रुपये बरामद किया गया, थाना गांधीनगर के तीसरे प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा आरोपिया *(03) धनमेत यादव उम्र 36 वर्ष साकिन झंझटपारा थाना कोतवाली अंबिकापुर* के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 300/- रुपये बरामद किया गया, थाना कोतवाली के चौथे प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी *(04) शिव कुमार उम्र 56 वर्ष साकिन धोबीनाला के पास गोधनपुर थाना कोतवाली अम्बिकापुर*  के कब्जे से 03 लीटर महुआ शराब  कुल किमती 300/- रुपये बरामद किया गया, थाना कोतवाली के पांचवे प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी *(05) राम सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन बेनीपुर तकिया थाना कोतवाली अम्बिकापुर* के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 400/- रुपये बरामद किया गया, थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपिया *(06) दीपा मुण्डा उम्र 31 वर्ष साकिन लक्ष्मीपुर बंजारी थाना मणिपुर* के कब्जे से से 03 लीटर महुआ शराब कुल किमती 300/- रुपये बरामद किया गया, थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा आरोपी *(07) बलदेव यादव उम्र 30 वर्ष साकिन गुजरवार थाना लुन्ड्रा* के कब्जे से से 03 लीटर महुआ शराब कुल किमती 450/- रुपये बरामद किया गया एवं थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपिया *(08) कमला चवर उम्र 45 वर्ष साकिन खलिबा थाना गांधीनगर* के कब्जे से से 04 लीटर महुआ शराब कुल किमती 800/- रुपये एवं बिक्री रकम 100/- रुपये बरामद किया गया, पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा आरोपी *(09) प्रियेश पैकरा उम्र 26 वर्ष साकिन सायरराई राई चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा* के कब्जे से 20 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 3000/- रुपये परिवहन करते हुए जप्त किया गया हैं,आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है।

⏩  थाना सीतापुर पुलिस टीम अवैध अंग्रेजी शराब बियर बिक्री के मामले मे सख़्ती से कार्यवाही करते हुए आरोपी *(01) लालमन गुप्ता उम्र 45 वर्ष साकिन गुतुरमा थाना सीतापुर* के कब्जे से 06 नग बियर कुल मात्रा 3.9 लीटर कुल किमती 1320/- रूपया जप्त किया गया, आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है।

⏩ सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा *(01) प्रह्लाद मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष साकिन महामायापारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर* के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया, थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा *(02) जयमंगल एक्का उम्र 29 वर्ष साकिन जमगवा थाना दरिमा* के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया, एवं थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी *(03) गोपाल राम उम्र 38 वर्ष साकिन आमाटिकरा थाना सीतापुर (04) शिवसागर उम्र 22 वर्ष सस्किन आमाटिकरा थाना सीतापुर (05) बंधन राम बनवासी उम्र 28 वर्ष साकिन आमाटोली थाना सीतापुर (06) दिलराम उम्र 33 वर्ष साकिन आमाटोली थाना सीतापुर (07) बलबीर राम उम्र 33 वर्ष साकिन आमाटोली थाना सीतापुर*  के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक आर.एन.पटेल, उप निरीक्षक रम्भा साहू,उप निरीक्षक नवल दुबे, उप निरीक्षक रघु राम भगत, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की, प्रधान आरक्षक चंद्रभूषण तिवारी, नेतराम पैकरा फलेन्द्र प्रसाद, सदरक लकड़ा, रजनीकांत मिश्रा, आरक्षक अरविन्द तिवारी, उमेश खुटिया, इदरीश खान, अविनाश, राकेश एक्का सक्रिय रहे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

अन्य