अम्बिकापुरछत्तीसगढ़सूरजपुर

संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की कार्यवाही जारी– गंगापुर से दो आरोपियों से 35 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल किया

Views: 161

Share this article

सरगुजा :- लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर संभागीय आबकारी उड़न दस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।।माननीय उपायुक्त आबकारी  विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता टीम लगातार अच्छी कार्यवाही कर रही है।। आज दिनांक 19-4-2024 को उड़नदस्ता कार्यालय में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गंगापुर तुलसी चौक के पास पार्वती एवं अनिल राम के द्वारा अधिक मात्रा में महुआ शराब बनाकर खुले आम बेचा जा रहा है।। सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा उड़नदस्ता टीम के साथ उक्त दोनों के घर दबिश दी गई।। पार्वती के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब तथा अनिल राम के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) एवं 59 (क) के तहत दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, रामाधार कुशवाहा,,कुमारूराम,, अशोक सोनी,, नगर सैनिक गणेश पांडे एवं महिला सैनिक राजकुमारी उपस्थित रहे।।

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत नाबालिग कों बहला फुसला कर भगाकार जबरन अनाचार करने के मामले मे आरोपी कों किया गया गिरफ्तार
बस्‍तर सीट में वोटिंग खत्‍म…संवेदनशील इलाके से मतदान कराकर लौट रहीं पोलिंग पार्टियां

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like