अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

चोरी के मोटरसायकल मे तलवार लहराकर आमनागरिकों कों आतंकित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Views: 682

Share this article

सरगुजा समय अंबिकापुर
🔷 *थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर कई आपराधिक मामलो मे शामिल आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही*।
🔷 *आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं तलवार किया गया बरामद*।
🔷 *आरोपी के विरुद्ध सरगुजा जिले के विभिन्न थाना मे कई आपराधिक प्रकरण हैं दर्ज, आरोपी चोरी, डकैती आदि घटनाओ मे रहा हैं शामिल*।
🔷 *सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे आपराधिक व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही हैं कार्यवाही*।

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आमनागरिकों कों निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने हेतु आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि घटना दिनांक 21/04/24 कों थाना बतौली पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शिवपुर मे थाना बतौली छेत्र का आदतन अपराधी अमेरिकन सिंह पैकरा एक काले रंग की मोटरसायकल मे आकर लोहे की तलवार कों लहराते हुए आमनागरिकों कों आतंकित कर रहा हैं।

⏩ सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौक़े पर रवाना होकर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के कब्जे मे रखे लोहे के तलवार कों जप्त किया गया, एवं आरोपी से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम अमेरिकन सिंह पैकरा उम्र 24 वर्ष साकिन मानपुर थाना बतौली का होना बताया, आरोपी के कब्जे मे रखे वाहन एवं तलवार के बारे मे पूछताछ किये जाने पर उपरोक्त मोटरसायकल कों लैलूंगा रायगढ़ से चोरी कर रखना एवं उक्त मोटरसायकल मे लोहे का तलवार लेकर आमनागरिकों कों आतंकित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/24 धारा 41(1-4)/379 भा.द.वि.एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं, आरोपी के विरुद्ध सरगुजा जिले के विभिन्न थानो मे कई अपराध पंजीबद्ध हैं, आरोपी आदतन किस्म का अपराधी हैं, घटना से पूर्व आरोपी कई चोरी, डकैती के मामलो मे जेल जा चुका हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी.पी.तिवारी,प्रधान आरक्षक फलेन्द्र सिंह पैकरा, महिला आरक्षक मेरी क्लोरेट, आरक्षक राजेश खलखो, अशोक भगत, एहसान फ़िरदौशी,मुरली यादव, जयनाथ भगत, भगलू राम भगत शामिल रहे।

कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर रही है भाजपा : भूपेश बघेल
प्रियंका गांधी ने राजनांदगांव लोकसभा के बालोद में जनसभा को किया संबोधित

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like