सरगुजा समय बलरामपुर, छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में दीक्षारंभ समारोह 2025 का भव्य एवं गरिमामयी आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें उच्च शिक्षा के उद्देश्य, अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं नैतिक मूल्यों से परिचित कराना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश जायसवाल (जिला अध्यक्ष, भाजपा एवं रेड क्रॉस सोसाइटी बलरामपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में लोधिराम एक्का (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति एवं नगर पालिका परिषद बलरामपुर), मंगलम पांडेय (सांसद प्रतिनिधि), गौतम सिंह (विधायक प्रतिनिधि), बबली संबल (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत बलरामपुर), भानुप्रकाश दीक्षित (पूर्व अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति), सी. बी. सिंह (जनपद सदस्य), समीर सिंह देव (पद सदस्य), गोपाल कृष्ण मिश्र (वरिष्ठ समाजसेवी), धुरंधर तिवारी (वरिष्ठ पत्रकार), विजय प्रताप सिंह (मंडल अध्यक्ष भाजपा), दीनानाथ यादव (जिला प्रवक्ता भाजपा), जयप्रकाश संबल (पूर्व जनपद सदस्य), जनभागीदारी समिति के सदस्य अजय गुप्ता, अमरेश्वर सिंह, विनय पाठक, मंजीत सिंह, लवकुश सिंह, शिवलाल प्रजापति मंचासीन रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एन. के. देवांगन की. छात्र-छात्राओं के अभिभावक चंद्रिका दास, निशित राय, संतोष देवार, सुलेमान तिर्की, ननका अगरिया की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की भव्यता को और अधिक बढ़ाया।
मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल ने अपने वक्तव्य में कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत की आत्मा से जुड़ी हुई है। यह केवल पाठ्यक्रम परिवर्तन नहीं, बल्कि मानसिकता परिवर्तन की नीति है। विद्यार्थियों को अब केवल नौकरी के लिए नहीं, जीवन के लिए तैयार किया जाएगा।
दीक्षारंभ केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण की आधारशिला है। विद्यार्थी जीवन के आरंभ में ऐसे आयोजनों से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, सेवा और राष्ट्रहित में समर्पण के साथ शिक्षा प्राप्त करने की अपील की।
लोधिराम एक्का ने कहा कि यह संस्था महाविद्यालय को संसाधन, पारदर्शिता और जनसहयोग के माध्यम से सशक्त बनाने हेतु कटिबद्ध है। नई शिक्षा नीति ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को उनके सांस्कृतिक संदर्भों के साथ शिक्षा देने की बात करती है।
यह समावेशी शिक्षा की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। उन्होंने विद्यार्थियों से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया। गौतम सिंह ने ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की हीन भावना से ऊपर उठकर आत्मविश्वास से आगे बढ़ें और अपने क्षेत्र, जिले एवं राज्य का नाम रोशन करें। उन्होंने युवाओं से जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसके प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित रहने की प्रेरणा दी। दीक्षारंभ समारोहों का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्देश्य की भावना जागृत करना है।

भानुप्रकाश दीक्षित ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे अनुशासन और अध्ययन को अपना धर्म मानें।
उन्होंने कहा कि यही दीक्षारंभ उनका चरित्र निर्माण का प्रथम चरण है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे डिजिटल साक्षरता, कौशल विकास और नैतिकता को अपनी शिक्षा का अभिन्न अंग बनाएं। NEP 2020 विद्यार्थियों के समग्र मानसिक विकास, रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देती है।
दीक्षारंभ ऐसे अवसर हैं जो विद्यार्थी को न केवल ज्ञान की ओर, बल्कि आत्मचिंतन और आत्मविकास की ओर भी प्रेरित करते हैं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य एन. के. देवांगन ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि दीक्षारंभ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन की एक नई यात्रा का शुभारंभ है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उच्च आदर्श, अनुशासन, अध्ययनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों, समिति सदस्यों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। समारोह में गोपाल कृष्ण मिश्र , दीनानाथ यादव, धुरंधर तिवारी, मंगलम पांडेय, समीर सिंह देव ने अपने अनुभवों को साझा किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ परम्परानुरूप माँ सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व राजकीय गीत की प्रस्तुति दी। नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का पारंपरिक विधि से स्वागत कर उन्हें महाविद्यालय के शैक्षणिक, नैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवेश से परिचित कराया गया। छात्र-छात्राओं को विषय-विशेषज्ञों द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के नियमानुसार विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कर्यक्रम का सफल संचालन एन के सिंह, सहायक प्राध्यापक ने और डॉ. अर्चना गुप्ता, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान ने दीक्षारंभ समारोह 2025 के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में दिए गए प्रेरणादायक वक्तव्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z