• Thu. Dec 26th, 2024

BREAKING: मवे​शियों से भरे ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 40 मवे​शियों की मौत

सिहोरा : खितौला, जबलपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब मवेशियों से भरे ट्रक से दूसरा ट्रक टकरा गया। इस टक्कर में ट्रक में सवार 40 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए, जहां जमकर हंगामा और प्रदर्शन हुआ।

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, ट्रक (एमपी 41 जीए 0462) कटनी से जबलपुर की ओर जा रहा था और सड़क किनारे खड़ा था। तभी कटनी से ही आ रहा एक दूसरा ट्रक (एमएच 04 एलवाय 8354) पीछे से जोरदार टक्कर मार गया, जिससे ट्रक में सवार सभी मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, टक्कर के बाद दूसरा ट्रक चालक फंस गया, जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला।

घटन के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मवेशियों की तस्करी में मिलीभगत का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ता देख सिहोरा से पशु चिकित्सक को बुलाकर मवेशियों का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अर्जुन कुशवाहा ने पुलिस पर तस्करों से मिलीभगत कर मवेशियों से भरे ट्रकों को सुरक्षित निकालने का आरोप लगाया। वहीं, भाजपा सिहोरा नगर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी ने पुलिस पर मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने मामले की जांच और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z