सरगुजा समय अंबिकापुर :- सरगुजा में 14 में से 14 विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवारों ने सीट दर्ज कराई थी, पर दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति हैं की क्योंकि भाजपा विधायकों वाले सरगुजा के हिस्से में अब एक और मंत्री का नाम भी जुड़ गया हैं क्योंकि सरगुजा में पहले से काफ़ी मात्रा में भरपूर मंत्री थे उसके बाद भी इतने विधायक और मंत्री वाले सरगुजा कों राजनीति करण के चक्कर में नर्क बना डाला हैं। यहाँ सरगुजा की दुर्दशा एवं बदहाल व्यवस्था यह बताती हैं की यहाँ सिर्फ और सिर्फ पद पाने एवं मंत्री बनने की होड़ मची पड़ी हैं।

सरगुजा में खराब सड़कों चर्चा जिला से लेकर प्रदेश एवं केंद्र तक में सरगुजा की बदनामी अवश्य रूप से करवा ही रहे हैं जिसका महत्वपूर्ण कारण यहाँ के सफेदपोस साहब हैं। सरगुजा में एम जी रोड़, रामानुजगंज रोड़, बनारस रोड़, बिलासपुर रोड़, रायगढ़ रोड़ समस्त सड़कों की बदहाली चिख – चिख कर अपनी दुर्दशा की कहानी बयां कर रही हैं। परन्तु नेता मंत्री सिर्फ आरोप प्रत्यारोप का खेल खेलते हुए आम जनता कों गुमराह करते हुए खराब सड़क में मरने के लिए छोड़ दिए हैं एवं स्वयं बड़े- बड़े वाहनों में फरराटे भरते हुए आम नागरिकों कों धूल कीचड़ एवं गढ़ा बतौर सौगात दें डाले हैं ऐसा चर्चा शहर पर हैं एवं जमीनी स्तर पर यह देखने कों लागातार मिल रहा हैं।
मंत्रियों के काफिले वाले वाहनों से खराब सड़कों में धूल कीचड़ से आम नागरिकों का जीना हुआ दुशवार :- सरगुजा में VIP कल्चर इतना हॉबी हो चूका हैं की इन मंत्रीयों के काफिला वाले वाहनों से उड़ने वाले धूल एवं बारिश में छीटकने वाले कीचड़ आम नागरिकों कों फाकने के अलवा कोई उपाय ही नहीं बचता हैं। और यही राजनेताओं एवं मंत्री जी अपने लाखों – करोड़ों रूपए के वाहन में एयर कंडीशन (AC) की हवा खाते हुए आम जनता के परेशानियों पर मौन स्वीकृति एवं एवं अपनी स्वयं की लाचारी व्यक्त करते दीखते हैं।

पूर्व में एक बयान में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था की भाजपा के नेताओं कों ही यह पता नहीं चल पा रहा की छत्तीसगढ़ में सरकार चला कोन रहा हैं एवं इस भाजपा सरकार में चल किसकी रही हैं. इस प्रकार की चर्चा शहर में काफ़ी चर्चित हैं की सरकार में चल किसका रहा हैं क्योंकि जिस हिसाब से सरगुजा में बदहाली एवं तमाम सुविधाओं का संकट व्याप्त हो रहा हैं उससे यह प्रतीत हो रहा हैं की आगामी विधानसभा चुनाव में सरगुजा की तमाम सीटों में कई मंत्रीयों के पर काटने की तैयारी चल रही हैं इस कारण सरगुजा की बदहाली के आगोश में डाला जा रहा हैं ऐसा आम नागरिकों के बिच चर्चा हैं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी एवं विधायक मंत्री राजेश अग्रवाल दोनों के बधाई संदेश वाले बैनर पोस्टर वाले मामले में अखिलेश खेमा ने मारी बाजी :- अंबिकापुर विधानसभा से भाजपा विधायक एवं नव नियुक्त मंत्री महोदय की सरगुजा में भाजपा के लोगों में लोकप्रियता अत्यंत कम आकि जा रही हैं, ऐसा हम नहीं कह रहे एक चाय में ठेला पर आम नागरिकों द्वारा आपसी चर्चा में यह बताया जा रहा था की नवनियुक्त मंत्री महोदय राजेश अग्रवाल की लोकप्रियता प्रदेश महामंत्री बने अखिलेश सोनी से कम आकि जा रही हैं क्योंकि शहर में जिस कदर भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी के बधाई वाले बैनर पोस्टर से शहर पटा पड़ा हैं. उसके सामने भाजपा अंबिकापुर विधायक एवं नवनियुक्त मंत्री राजेश अग्रवाल की बधाई संदेश वाले बैनर पोस्टर की कद काफ़ी छोटी नजर आ रही हैं ऐसा शहर में चर्चा हैं की मंत्री जी के मंत्रालय वाले विभाग से ज्यादा खुशी कार्यकर्ताओं में नहीं हैं ऐसा चर्चा हैं।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z