• Sun. Sep 8th, 2024

सरगुजा समय अंबिकापुर:- सरगुजा जिले के दरिमा क्षेत्र में स्थित लिब्रा वाटरफॉल में लगातार लोगों का हम सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा हो रहा है अंबिकापुर एवं आसपास शहर के रहवासी वहां मौज मस्ती करने के नाम पर जाते हैं परंतु वहां पर पिछले वर्ष एक युवती की डूबने से मौत हो गई थी जो कि आज तक एक राज बनकर रह गया है।

ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी बुधवार को अंबिकापुर गांधीनगर क्षेत्र से अनु द्विवेदी एवं उनके मित्रों के द्वारा लिब्रा वॉटरफॉल गए थे इसके बाद अनु द्विवेदी लिब्रा वाटर पार्क में नहाने के दौरान पानी में डूब गए जिससे उनके दर्दनाक मौत हो गई।

इस प्रकार से लगातार होने वाली मौत के पीछे का जवाबदारी लेने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है लिब्रा वॉटरफॉल कई वर्षों से विवादित रहने के साथ-साथ अब मौत का कारण भी बनने लगा है जिसमें शासन प्रशासन की लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है।

पिछले वर्ष अप की दर्दनाक मौत के बाद कई महीनो तक लिब्रा वॉटरफॉल को बंद कर दिया गया था जिसमें ग्रामीणों ने उक्त लिब्रा वॉटरफॉल मैं होने वाले लगातार विवाद एवं मौत को लेकर स्व विवेक से संज्ञा लेते हुए वॉटरफॉल को बंद करवा दिया था परंतु अपना उक्त लिब्रा वॉटरफॉल जो कि हर समय विवाद का कारण बनता रहा अब वह मौत का कारण भी बन रहा है जिसमें शासन प्रशासन के द्वारा बड़े निर्णय की जरूरत है।