सरगुजा समय अंबिकापुर
:- थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:- पुरानी रंजिश होने पर आरोपी द्वारा मृतक कों डंडा एवं धारदार वस्तु से गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या।
:- आरोपी के कब्जे से घटना के प्रयुक्त डंडा एवं आलाजरब किया गया बरामद।
:- गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख़्ती से कार्यवाही।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनमोहन सिंह साकिन रजपुरीकला थाना लखनपुर का दिनांक 29/07/25 कों थाना लखनपुर मे सूचना दर्ज कराया कि प्रार्थी के रिश्ते के भांजे मदन सिंह निवासी कंदरई नेवारडॉड़ को ग्राम रजपुरीकला में मारपीट कर हत्या कर दिये हैं कि सूचना तस्दीक हेतु थाना लखनपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं जहा मामले का सूचक मनमोहन सिंह बताया कि इसके रिश्ते का भांजा मदन सिंह निवासी कंदरई नेवारडॉड़ का करीब 5-6 साल पहले प्रार्थी के घर में रहकर पढ़ाई करता था जो अभी अपने घर कंदरई नेवाराडॉड़ में ही रहता था बीच-बीच में रजपुरीकला घूमने आता था कल दिनोंक 28/07/25 को ग्राम रजपुरीकला आया था एवं अपने दोस्त के साथ घूम फिर रहा था कि रात्रि करीब 11.00 बजे आस-पास भांजा मदन का दोस्त प्रार्थी कों फोन कर बताया कि आपके भांचा मदन सिंह को पुरानी रंजिश पर चिन्टू राम प्रजापति लाठी डण्डा से मारपीट कर धारदार वस्तु से मार दिया है तब सूचक अपनी पत्नि के साथ रात्रि में अपने भांजे मदन सिंह का खोजबीन कर देखा नहीं मिला। कि आज दिनांक 29/07/25 के सुबह खेत बाड़ी में मदन सिंह का शव मिला है।
मदन सिंह की मृत्यु चिन्टू राम प्रजापति के द्वारा लाठी डण्डा से मारपीट कर चोट पहुँचाने तथा धारदार वस्तु से मारकर हत्या करने से ही हुआ है कि रिपोर्ट पर मौके पर देहाती मर्ग इन्टीमेशन दर्ज कर मामले मे थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 179/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना लखनपुर पुलिस टीम कों मामले के आरोपी कों शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
विवेचना दौरान घटनास्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, पी०एम० रिपोर्ट, प्रार्थी गवाहों का कथन लेख के आधार पर आरोपी चिन्टू राम प्रजापति के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी चिन्टू राम प्रजापति कों चंद घंटे के भीतर ही पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम चिंटू राम प्रजापति आत्मज जगदीश प्रजापति उम्र 30 वर्ष साकिन रजपुरीकला पखनापारा थाना लखनपुरका होना बताया,आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक 28/07/25 को रात्रि करीब 8-9 बजे पुरानी रंजिश कों लेकर मदन सिंह से आरोपी का वाद विवाद हुआ था, और हाथपाई की घटना हुई थी जो आस पास उपस्थित दोस्त बीच बचाव कर लड़ाई छुड़वाने का प्रयास किये, इसी दौरान आरोपी मौक़े पर पड़े डण्डा से मदन सिंह को मारपीट किया था जो बाद मे आरोपी आवेश मे आकर घर से धारदार वस्तु लाकर मदन सिंह को खोजकर पकड़कर अपने पास रखे धारदार वस्तु से हत्या कारित करना स्वीकार किया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक सिदीयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, प्रधान आराकाक पीताम्बर सिंह, आरक्षक जगेश्वर बघेल, राज जायसवाल सक्रिय रहे।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z