• Fri. Aug 29th, 2025

बहन को टांगी से वार कर हत्या करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार ..

Aug 6, 2025

सरगुजा समय अंबिकापुर:-
:- आरोपी द्वारा आवेश मे आकर अपनी बहन को टांगी से गंभीर चोट कारित कर की गई थीं हत्या।
:- आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त।

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी स्मिथ मझवार साकिन लिपिंगी मझवारपारा चौकी कुन्नी थाना लखनपुर का दिनांक 06/08/25 को चौकी कुन्नी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की दीदी मुनेश्वरी का गांव में ही शादी हुआ है, दिनांक 05/08/25 को दीदी मुनेश्वरी अपने मायके आयी थी।

रात्रि में खाना पीना खाने के बाद कमरा में दीदी मुनेश्वरी जमीन मे सोई थी एवं प्रार्थी का बड़ा भाई जयप्रकाश खाट में सोया थे। कि दिनाँक 06/08/25 के रात्रि करीब 12.30 बजे प्रार्थी का बड़ा भाई जयप्रकाश मोबाईल चला रहा था तभी दीदी मुनेश्वरी इतना रात में मोबाईल क्यों चला रहे हो कहकर मना करते हुये मोबाईल को अपने पास रख ली इसी बात पर प्रार्थी की दीदी मुनेश्वरी व भैया जयप्रकाश के बीच में लड़ाई झगड़ा हुआ था।

कि रात्रि लगभग 01.00 बजे जयप्रकाश गुस्से में आकर दीदी मुनेश्वरी जब सो रही थी तब हत्या करने की नियत से टांगी से गर्दन में मार कर मुनेश्वरी का हत्या कर दिया है। मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध चौकी कुन्नी थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 185/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा विवेचना दौरान एफ.एस.एल. टीम के साथ घटनास्थल पहुँचकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही, घटनास्थल निरीक्षण कर, शव निरीक्षण किया गया, प्रार्थी एवं गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी जयप्रकाश मझवार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी जयप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम जयप्रकाश मझवार आत्मज बिंद्रा राम मझवार उम्र 31 वर्ष साकिन लिपिंगी मझवारपारा चौकी कुन्नी थाना लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर आवेश मे आकर अपनी बहन कों टांगी से गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, उप निरीक्षक के. के. यादव, चौकी प्रभारी कुन्नी सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, प्रधान आरक्षक बलभद्र ठाकुर, आरक्षक राकेश एक्का, मानसिंह, राजकुमार, रामरूप यादव सक्रिय रहे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

अन्य