• Thu. Jan 15th, 2026

युवक की हत्या के मामले मे 01 महिला समेत कुल 03 आरोपी गिरफ्तार

Jan 11, 2026

सरगुजा समय अंबिकापुर –

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू एवं मोबाइल किए गए जब्त ।
👉 युवक द्वारा गाली गलौज कर पीछा किये जाने एवं धमकी देने से नाराज होकर आरोपियों द्वारा मृतक को मारपीट कर चाकू से गंभीर चोट कारित कर, की गई थी हत्या।
👉 मामले मे शामिल आरोपिया का पति भी , पूर्व मे थाना गांधीनगर से एनडीपीएस के प्रकरण मे भेजा गया था जेल।



मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10/01/26 को सुबह पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि अंकिता एग सेन्टर के सामने गांधीनगर डेयरी फार्म रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया जो एक अज्ञात पुरूष का शव अंकिता एग सेंटर डेयरी फार्म रोड पर पड़ा मिला जिसकी पहचान बबलु मण्डल पिता तिवारी लाल मण्डल उम्र 46 वर्ष निवासी पालपारा सुभाषनगर थाना गांधीनगर के रूप में हुयी।

जो मौक़े पर मृतक के पुत्र एवं अन्य स्वजन द्वारा पहचान की गई, बाद मामले मे देहाती मर्ग इंटीमेशन 00/2026 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर कथन दर्ज किया गया मौक़े पर एफएसएल टीम एवं पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण बाद शव पंचनामा कार्यवाही किया गया जो मृतक के गले में किसी धागे से खींचने का निशान तथा पेट में चाकु से मारने के निशान एवं पेट में ही कई खरोंचों के निशान पाये गए। मृतक के वारिसानों एवं गवाहों के कथन तथा शार्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मृत्यु अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पेट में धारदार हथियार से गंभीर चोट के कारण मृत्यु हुयी है जो प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपीयों की पहचान करते हुये आरोपीगण (01) सुमित एक्का पिता धरम देव एक्का उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 केनापारा जिला बलरामपुर हा. मु. पालपारा सुभाषनगर थाना गांधीनगर (02) प्रमोद तिवारी उर्फ टक्कु पिता स्व. भीम तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी मुक्तिपारा थाना गांधीनगर एवं आरोपीया (03) सुस्मिता हरिला उर्फ सोनिया पति शुभम विश्वास उम्र 22 वर्ष निवासी सोनी मोहल्ला थाना गांधीनगर* को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा बताया गया कि आरोपी सुमित का परिचय 4-5 साल पहले सोनिया से हुआ था जिसे आरोपी सुमित मुँहबोली बहन मानता है, सोनिया, सुमित का परिचय प्रमोद कुमार तिवारी उर्फ़ टक्कू से करवाई थी जिससे मिलना जुलना होते रहता था, आरोपी सुमित एवं आरोपिया सोनिया घटना दिनांक को रात मे खाना पीना खाने के बाद सोने के लिए अपनी महिला मित्र के कमरे मे सोने के लिए चले गए थे, जो रूम मे ताला लगा था।

जिसे आरोपीगण तोड़ दिए उसी समय मकान मालिक रूम के पास पहुंच गया पर दोनों पक्षो के बीच बहस हो रहा था, उसी समय मृतक बबलू मण्डल मौक़े पर पंहुचा और आरोपी सुमित एवं सोनिया को गाली गलौज कर धमकी देने लगा जो सुमित सोनिया मौक़े से चले गए तब बबलू मण्डल, सुमित एवं सोनिया का पीछा करने लगा और पीछा करते करते डेयरी फॉर्म रोड घटनास्थल के पास पंहुचा और सोनिया को गाली गलौज कर धमकी देने लगा और किसी अन्य व्यक्ति को फ़ोन कर बुलाया तब सोनिया मामले मे शामिल तीसरे आरोपी प्रमोद कुमार तिवारी उर्फ़ टक्कू को भी फोन कर बुला ली।

जो प्रमोद तिवारी मौक़े पर आया और बबलू मण्डल के साथ मारपीट करने लगा सोनिया भी युवक बबलू मण्डल से मारपीट कर रही थी उसी समय आरोपी सुमित अपने पास रखे चाकू से मृतक के पेट मे घोंप  दिया और सभी डर कर मौक़े से भाग कर सानिया के साथ प्रमोद उर्फ़ टक्कू के घर जाकर सो गए, बाद मे उक्त व्यक्ति बबलू मण्डल के मरने की सूचना पाने पर घटना मे प्रयुक्त चाकू को आरोपियों द्वारा प्रिंसेस कॉटेज के सामने कचड़ा फेंकने की जगह पर फेंक दिया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के निशानदेही पर बरामद किया गया है, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है।

आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया जाता  है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा सहायक उप निरीक्षक धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, विकास सिन्हा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, रमन मंडल, दीनदयाल सिंह, मनीष सिंह ,राहुल केरकेटा, अमृत सिंह एवं ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

अन्य