सरगुजा समय अंबिकापुर –
विजन समाज सेवी संस्था द्वारा लगातार शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, प्रशिक्षण केंद्रों, एवं छात्रा वास में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन एवं विधिक अधिकारों की जागृति हेतु धुंआधार जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है
अभी तक विगत दो महीनों में समाज सेवी संस्था द्वारा दर्जन भर कार्यक्रम बच्चों को मानसिक अवसाद से बचाने एवं जीवन अनमोल है थीम पर बच्चों को मन से इतना मजबूत बनाने के लिए चलाई जा रही है ताकि बच्चे जीवन की हर परिस्थिति का सामना मजबूती से कर सकें।

इसी तारतम्य में विगत दिनों लगातार राजपुरी बालिका कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एवं दशमेश पब्लिक स्कूल में जीवन अनमोल है थीम पर मन मजबूत तो जीवन मजबूत जयघोष के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार संतोष दास ने कहा कि युवाओं ओर बच्चों की लगातार हो रही आत्महत्याओं की अनदेखी ने पूरे अभिभावकों को एक अंधे डर और चिंता में धकेल दिया है, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बच्चों की बढ़ती आत्महत्याओं ने हमें खुद आगे आकर समाज तथा बच्चों के लिए संवेदनशील एवं सकारात्मक कदम की ओर संकेत कर रहे हैं ।
संस्था की संयोजक एवं जीवन अनमोल है कार्यक्रम की सूत्रधार समाजसेविका एवं अधिवक्ता शिल्पा पाण्डेय सृष्टि ने बताया कि अभी तक दो महीनों में सरगुजा में पंद्रह से अधिक कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम किए जा चुके हैं जिसमें लगभग बीस हजार विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं, संस्था विभाग अथवा अथवा संस्थान के बीच की कड़ी का काम करती है बच्चों की वह दिक्कतें जिसे वह किसी से शेयर नहीं कर सकते उन्हें लिखित रूप से इस शर्त पर हम लेते हैं कि उनका नाम बिना उजागर किया उनकी समस्या का समाधान करेंगे मुझे आपको बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि बच्चियों बहुत आगे आकर छोटी-छोटी पन्नों में इस शर्त पर अपनी समस्या जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है बता रहे हैं ताकि उनका नाम किसी को बताया ना जाए और उनकी समस्या का भी समाधान कर दिया जाए।

कार्यक्रम में महिला थाने की प्रभारी सुनीता भारद्वाज जी का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है साथ ही साथ सरगुजा जिले के संवेदनशील पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति मोबाइल के दुरुपयोग एवं साइबर अपराध के संबंध में भी जनजागरूकता करने हेतु पुलिस के हमारे साथी इस कार्यशाला में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
संस्था द्वारा लगातार स्कूल स्तर पर छात्र आत्महत्या की रोकथाम के लिए उम्मीद के तहत लगातार कार्य किया जा रहा है जिसमें बच्चों को समझे बच्चों को प्रेरित करें बच्चों को प्रबंध करें बच्चों से सहानुभूति रखें बच्चों को सशक्त बनाएं और बच्चों को विकसित करें इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय द्वारा 2023 24 में ही उम्मीद के तहत बच्चों को मानसिक अवसाद से निकलने के लिए शिक्षा विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया गया था
अभियान के तहत 100 या अधिक दर्द संख्या वाले सभी शैक्षिक संस्थानों को बाल एवं किशोर मानसिक स्वास्थ्य से प्रमाणित प्रशिक्षण प्राप्त कम से कम एक परामर्शदाता मनोवैज्ञानिक या सामाजिक कार्यकर्ता की नियुक्ति एवं कार्यसंचलन में मार्गदर्शन संस्था के द्वारा दिया जाता है

राजपुरी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्रावास अधीक्षक अनुराधा सिंह द्वारा भी अपना वक्तव्य रखा गया एवं उन्होंने छात्रावास में होने वाले मानसिक संवर्धन की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया उक्त कार्यक्रम में विजन समाजसेवी संस्था के मीडिया प्रभारी राजू यादव ने भी अपने विचार रखें तथा बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रहने के गुण सिखाए उन्होंने यह भी कहा कि किस प्रकार मोबाइल की लत बच्चों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।
मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन के लिए समाजसेवी शिल्पा पांडे ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से यह अपील भी की वह नियमित रूप से माता-पिता और अभिभावकों के साथ साथ बैठकें करें जितनी जरूरी पढ़ाई की गतिविधियां हैं उतनी ही जरूरी बच्चों का मानसिक रूप से स्वस्थ होना भी है सभी शैक्षणिक संस्थान बच्चों के ऊपर अनावश्यक शैक्षणिक दबाव न बनने दे मनोवैज्ञानिक संकट के संकेतों को पहचान पहचान करने एवं सहानुभूति एवं सहयोगात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए शिक्षक एवं अभिभावकों को कठोर संदेश दें इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य साक्षरता भावनात्मक विनियमन जीवन कौशल शिक्षा इत्यादि के माध्यम से बच्चों के भीतर आत्मविश्वास उत्पन्न करने में सहयोग करें
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z





