सरगुजा समय बलरामपुर
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन बलरामपुर-रामानुजगंज एवं शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कैम्प 2025 ( जॉब फेयर ) का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प बुधवार, 17 सितंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के परिसर में आयोजित होगा। इस कैम्प में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा।
पात्रता और दस्तावेज
• न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 10वीं उत्तीर्ण, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण
• अभ्यर्थियों को मूल अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन पत्र और यदि हो तो अनुभव प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
• आयु सीमा: पदों के अनुसार 18 से 65 वर्ष तक।
उपलब्ध रोजगार अवसर
कुल 19 कंपनियों और संस्थानों में विभिन्न श्रेणियों के 1500 से अधिक पद उपलब्ध हैं। मुख्य विवरण इस प्रकार है:
1. होम केयर – 100 पद, वेतन 12,000 से 17,000 रुपये, योग्यता 5वीं पास, कार्यस्थल सम्पूर्ण छत्तीसगढ़।
2. स्टाफ नर्स – 60 पद, वेतन 15,000 से 24,000 रुपये, योग्यता BSC/GNM नर्सिंग, सम्पूर्ण छत्तीसगढ़।
3. सिक्योरिटी गार्ड – 100 पद, वेतन 12,000 से 19,000 रुपये, योग्यता 8वीं पास, कार्यस्थल रायपुर।
4. बी.पी. कॉलर – 50 पद, वेतन 10,000 से 14,000 रुपये, योग्यता 12वीं पास एवं अनुभव, रायपुर।
5. बैंकिंग असिस्टेंट – 20 पद, वेतन 15,000 से 20,000 रुपये, योग्यता 12वीं पास एवं अनुभव, रायपुर।
6. डिलीवरी बॉय – 50 पद, वेतन 11,000 से 15,000 रुपये, योग्यता 12वीं पास, रायपुर।
7. गोद सुपरवाइजर – 15 पद, वेतन 18,000 से 22,000 रुपये, योग्यता 12वीं पास एवं अनुभव, रायपुर।
8. टेलीसेल्सियन – 50 पद, वेतन 12,000 से 16,000 रुपये, योग्यता ITI, सम्पूर्ण छत्तीसगढ़।
9. फिटर, वेल्डर, ऑटोमोटिव – प्रत्येक 50 पद, वेतन 12,000 से 16,000 रुपये, योग्यता ITI, सम्पूर्ण छत्तीसगढ़।
10. आईफोन मैन्यूफैक्चरिंग – 500 पद, वेतन 19,000 से 21,000 रुपये, योग्यता 12वीं या ITI, बैंगलोर।
11. अपोलो टायर्स एजेंट – 150 पद, वेतन 14,000 से 18,000 रुपये, योग्यता ITI या Polytechnic, गुजरात बड़ोदरा।
12. स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा.लि. – फील्ड ऑफिसर 10 पद, वेतन 12,200 रुपये + PF, TA, MDA, योग्यता 10वीं पास, कार्यस्थल रामानुजगंज, शंकरगढ़।
13. कल्याण ऑफिसर – 5 पद, वेतन 12,200 रुपये + PF, TA, MDA, योग्यता 10वीं पास, कार्यस्थल वाड्रफनगर।
14. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन इंडिया – बीमा अधिकारी 25 पद, वेतन 10,000 रुपये, योग्यता 10वीं या 12वीं पास, सम्पूर्ण भारत।
15. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन इंडिया – बीमा साथी 50 पद, छात्रवृत्ति 10,000 + 7,000 रुपये, योग्यता 10वीं या 12वीं पास, सम्पूर्ण भारत।
16. रूपे स्किल फाउंडेशन – प्रोसेसिंग असिस्टेंट 152 पद, वेतन 14,000 से 25,000 रुपये, योग्यता 12वीं पास, कार्यस्थल पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, नोएडा, बैंगलोर।
संपर्क अधिकारी
• संयोजक: श्री ओम शरण शर्मा, सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर विज्ञान) – 📞 9340118003
• समिति प्रभारी: श्री पूनम साय, अतिथि व्याख्याता (कम्प्यूटर विज्ञान) – 📞 7049738900
• जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर – 📞 07831299158, 7587720774 (व्हाट्सएप: 9685672368)
विशेष अपील
जिला प्रशासन एवं शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर ने जिले के सभी पात्र युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। यह अवसर न केवल रोजगार प्राप्त करने का है, बल्कि विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर करियर निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त करने का भी है।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z