• Fri. Jul 4th, 2025

साइबर ठगी, म्यूल अकाउंट मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने 1 आरोपी किया गिरफ्तार

Jul 3, 2025


सरगुजा समय सूरजपुर:-  कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी में प्रयुक्त म्यूल अकाउंट के खाता धारक आनंद कुर्रे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खातों में देश के अलग-अलग राज्यों से ऑनलाइन ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। खाते में कुल 48 हजार रुपए से ज्यादा की राशि जमा हुई थी।


भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (14सी) के समन्वय पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मुख्यालय रायपुर से म्यूल अकाउंट धारकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश मिले थे।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना सूरजपुर पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में सामने आया कि आनंद कुर्रे पिता राजू कुर्रे उम्र 20 वर्ष निवासी केशगवा, थाना सोनहत, जिला कोरिया के बैंक ऑफ महाराष्ट्र व एक्सीस बैंक के खाते का उपयोग सुनियोजित तरीके से अवैध धन अर्जित करने के लिए किया गया।

आरोपी के खिलाफ थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 249/2025 के तहत धारा 317(4), 318(2), 61(2) (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी आनंद कुर्रे को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर बताया कि जिला कोरिया का 1 व्यक्ति अपने साथी के साथ मिलकर इसका तथा अन्य के बैक खातों को एकत्र कर उनके खाता के बदल में 1 से 5 हजार रूपये देकर बैंक खाता, सीम एवं एटीएम लेकर विभिन्न राज्यों में साइबर फ्राड करने वाले गिरोह के सदस्यों को बेच दिए है।

मामले में अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

आबकारी उड़नदस्ता टीम ने अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद आलम उर्फ काजू खान के कब्जे से 420 नशीला टैबलेट जप्त कर जेल दाखिल की कार्रवाई…
मुख्यमंत्री कांग्रेस का हो या भाजपा का, सरगुजा संभाग का हो या और किसी और संभाग का हर हाल उपेक्षित होने का दंस झेल रहा सरगुजा, मंत्री संत्री शाबित हो रहे सरगुजा का अभिशाप?
नाबालिक युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार पटना बिहार से गिरफ्तार

अन्य