अंबिकापुर, 5 जून 2025:
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के वैश्विक थीम “प्लास्टिक से मुक्ति की ओर” को आत्मसात करते हुए ग्रीन क्लब अंबिकापुर द्वारा आयोजित “थाली थैला संकल्प यात्रा” ने नगर में पर्यावरणीय चेतना, पारिवारिक सहभागिता और सामूहिक जनसंकल्प का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस आयोजन में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, चिकित्सक, व्यापारी, महिला संगठन, विद्यार्थी, मीडिया और नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
🌟 प्रमुख उपस्थिति एवं वक्तव्य
विधायक राजेश अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा —
“थाली और थैला का संकल्प भारतीय जीवनशैली से जुड़ा है। इसे व्यवहार में लाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।”
महापौर मंजूषा भगत ने यात्रा को “उचित प्रयास” बताते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान समाज में वास्तविक चेतना लाते हैं।
नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह ‘टिन्नी ’ ने कहा —
“हर व्यक्ति का छोटा प्रयास, एक बड़े सामूहिक परिवर्तन की नींव बन सकता है।”

भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह सिसोदिया ने कहा —
“यदि संभव हुआ तो भाजपा इस पहल को अपने सामाजिक अभियानों एवं पार्टी आयोजन में समाहित करेगी।”
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भावपूर्ण तरीके से कहा —
“मैं यहां किसी पद से नहीं, एक नागरिक के नाते आया हूँ क्योंकि प्लास्टिक से मुक्ति किसी सरकार या संगठन के प्रयास से नहीं बल्कि व्यक्तिगत संकल्प और प्रयास से ही संभव है।”
कार्यक्रम संयोजक डॉ. योगेन्द्र सिंह गहरवार ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा —
” यह संकल्प प्रतीक नहीं, बल्कि अभ्यास बनना चाहिए, हमारे जीवन शैली में आना चाहिए।जब भी हम बाजार जाएं तो थैला लेकर जाएं और जब भी प्रवास में जाएं तो थाली को भी पैकिंग में रखें।”
वरिष्ठ समाजसेवी सुश्री वंदना दत्ता ने कहा कि हम सेवा किटी के माध्यम से पहले का वितरण नियमित रूप से करते रहते हैं और हम भी इस अभियान में जुड़कर इसे और मजबूती देंगे
🏥 पारिवारिक सहभागिता – प्रेरणा का स्वरूप
डॉ. अपेक्षा सिंह (संचालिका – लेज़र हॉस्पिटल) ने अपने पति डॉ. योगेन्द्र सिंह गहरवार और तीनों पुत्रियाँ माही, सिंधु और श्री के साथ भाग लेकर कहा —
“जब पूरा परिवार जुड़ता है, तब परिवर्तन स्थायी होता है। हम सभी को यह आदत अपनानी चाहिए कि यात्रा में थाली और बाजार में थैला साथ रखें।”
🎭 सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जन-जागरूकता
गायत्री परिवार द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में प्लास्टिक के दुष्परिणाम, गौमृत्यु, और कैंसर जैसी बीमारियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
संस्कार भारती के श्री रंजीत सारथी द्वारा सहभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
🧹 स्वच्छता और थैला वितरण कार्यक्रम
5 जून को प्रातः सांसद श्री चिंतामणि महाराज के नेतृत्व में गुदरी बाजार में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।
उन्होंने जन औषधि केंद्र की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और लोगों को थैला प्रयोग हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर चिंतामणि महाराज जी ने कहा —
“मेरा प्रयास हमेशा प्रतीकात्मक कार्यक्रमों से ऊपर उठकर जमीनी समस्याओं के समाधान पर रहता है। मैं चाहता हूँ कि 10–15 जागरूक नागरिकों की एक टोली शहर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक रूप से सफाई अभियान चलाए। इससे नगर निगम की कार्यशैली का भी निरीक्षण होगा और जनता में जागरूकता भी फैलेगी।”
🤝 मुख्य सहभागिता एवं सहयोगी संस्थाएँ
संघ परिवार से भगवानदास बंसल,
आरएसएस पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख श्री विष्णु गुप्ता जी,आईएमए सुपर किंग्स क्रिकेट टीम से : सुशील राय, भीम सिंह
साईं बाबा कॉलेज: अजय इंगोले व टीम
गायत्री परिवार, संस्कार भारती, काव्य श्रृंखला,
रेल संघर्ष समिति, सड़क सत्याग्रह,
वंदना दत्ता, सुजान बिंद, संतोष दास सरल, अंचल ओझा,
गुरु सिंह सभा,
वीडियोग्राफर आनंद गुप्ता
स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी और मदनमोहन मालवीय मिशन के श्री राज नारायण द्विवेदी
🙏 विशेष धन्यवाद
डॉ. योगेन्द्र सिंह गहरवार ने विशेष आभार व्यक्त किया:
शरद अग्रवाल, राजेश सोनी, निशांत पांडे, नितिन अभय पलोंकर, आनंद सिंह यादव,विनोद हर्ष, सपन सिन्हा, डॉ. रविशंकर सिंह, डॉ. संतोष सिंह,
दिनेश अग्रवाल, अजय तिवारी,पत्रकार आनंदपाल दीक्षित,
पुलिस प्रशासन, मीडिया साथी,लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, आरोग्य भारती,सेवा किटी, नवा बिहान, मारवाड़ी युवा मंच, वसुधा महिला मंच,भाजपा, कांग्रेस, भाजयुमो, एनसीसी,बंधन बैंक, एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया,आरोग्य मित्र, आरोग्य थाली मित्र, तथा सभी ज्ञात-अज्ञात संगठन एवं नागरिक
🛍️ थैला बैंक की घोषणा
डॉ. योगेन्द्र सिंह गहरवार ने बताया कि ग्रीन क्लब द्वारा गुदरी बाजार में शीघ्र ही “थैला बैंक” स्थापित किया जाएगा।
यह आंदोलन दंड या कानून नहीं, बल्कि समझाइश, सहभागिता और जनसहयोग पर आधारित होगा ।
सड़क सत्याग्रह के तर्ज पर अब “थैला सत्याग्रह” समय की आवश्यकता है
– ग्रीन क्लब, अंबिकापुर
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z