• Sat. Mar 15th, 2025

रायपुर दक्षिण विधानसभा में 5 बजे तक 46.43 प्रतिशत हुए मतदान

Nov 13, 2024

रायपुर: रायपुर दक्षिण के यज्ञ में बुधवार को 2.70 लाख मतदाता आहूति डाल रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्‍साह का माहौल है। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुबह से लोगों की कतार लगी हुई है। रायपुर दक्षिण में 5 बजे तक 46.43% मतदान हुए है।

यह सीधा मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच होने वाला है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुंदर नगर के मतदान केंद्र में परिवार सहित अपने मतदान का प्रयोग किया और मतदान करने के बाद आकाश शर्मा ने कहा कि 35 साल बाद दक्षिण विधानसभा का रिकॉर्ड टूटने वाला है, मुझे पूरा विश्वास दक्षिण के मतदाता कांग्रेस को वोट करेंगे। वहीं सुनील सोनी ने भी वोट डालकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है।

इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,33,800 पुरुष और 1,37,317 महिला तथा 52 ट्रांसजेंडर सहित 2,71,169 मतदाता हैं। उपचुनाव के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की जा रही है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

बता दें कि रायपुर दक्षिण बीजेपी का अभेद किला रहा है। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आठ बार के विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के सांसद हैं। रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट रिक्त है। इसी सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

तों क्या अपने चहेतों कों लाभ दिलवाने सार्वजनिक शौचालय निगल गई निगम की कांग्रेस सरकार?, जवाबदार अधिकारी नेताओं के आगे नतमस्तक ….
अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, कुल 09 प्रकरणों मे 46 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमती मशरुका 6150/- रुपये किया गया जप्त
गुण्डा/निगरानी पंजी मे दर्ज बदमाशो का थाने में कराया गया परेड, अपराध से दूर रहने दी सक्त हिदायत…

अन्य